Dainik Haryana News

Haryana News : 15 दिनों में हरियाणा के 6 जिलों से 7 करप्ट अधिकारी पकड़े

 
Haryana News : 15 दिनों में हरियाणा के 6 जिलों से 7 करप्ट अधिकारी पकड़े
Dainik Haryana News : Haryana Update : हरियाणा की सरकार की और से एंटी करप्शन ब्यूरो( anti corruption bureau) का मिशन क्लीन चलाया जा रहा है। हाल ही में सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि महज 15 दिनों के अंदर हरियाणा के 6 जिलों से 7 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास 1.66 लाख रूपये भी मिले हैं।       सरकार की और से ध्यान इन 6 जिलों पर दिया जा रहा है। गुरूग्राम, पानीपत, करनाल, कैथल, सिरसा भिवानी। इन 7 अधिकारियों में 2 पुलिस वाले, 2 पटवारी, एक पपप प्रंसिपल, और एक ग्राम सचिव शामिल है। हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने भी इन 6 जिलों पर खास ध्यान देने के लिए कहा गया है।   Read Also: International Karate Championship : इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में मोनिका स्वानी ने मारी बाजी, गोल्ड किया अपने नाम बताया जा रहा है कि ITI  का प्रसिंपल अलिक कुमार यादव को कोशल रोजगार के तहत लगे कर्मचारियों को नौकरी पर लगे रहने के लिए रिश्वत लेते पकड़ा गया है और इससे 12 हजार रूपये भी बरामद किए गए हैं।   Read Also: Pashu Kisan Credit Card : किसानों की हुई मोज, सरकार दे रही 60 हजार रूपये, जानें कैसे ग्राम सचिव सुनिल कुमार को मछली पालन के जुर्माने को कम करने के लिए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। कैथल के बाबा लदाना गांव के रहने वाले किसान ने बताया है कि वह अपने खेतों में मछली को पालता था जिसके कारण उस पर जुर्माना लगा दिया गया और सुनिल कुमार उसको कम कराने के लिए मुझसे पैसे मांग रहे हैं।     पानीपत क ASI  को 1.10 लाख रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। वहीं, कैथल के ASI ने वकील से 10 हजार रूपये की रिश्वत ली है। करनाल की बात की जाए तो चारे के लिए लाइसेंस को जारी करने के लिए 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।