Ambala Update: माना के आज टैक्नोलॉजी का जमान है सब को अपनी जिंदगी जीने का पुरा हक है। लेकिन इतना भी नहीं की जोश में आकर गतल काम करने से बाद में खुद को भी पछताना पड़े।
Dainik Haryana News: #Jind Update(ब्यूरो): मामला हरियाणा के जींद जिले में सफीदों का है। जहां एक प्रेमी जोड़े के बीच दरार आने से लड़की ने अपने पति को यह कहकर छोड़ दिया की वो उसकी शक्ल भी देखना नहीं चाहती।
क्या है पुरा मामला
दरअसल अंबाला के गदौली गांव के रहने वाले लड़के की जींद के सफीदों की रहने वाली लड़की से INSTAGRAM पर बात चीत होने लगी। दोनों ने एक बड़ा फैसला लिया और 18 दिसंबर 2022 को पंचकुला में जाकर शादी कर ली। इसके बाद कुछ दिनों बाद पुलिस प्रोटैक्सन के बाद दोनों गदौली रहने लगे।
Read Also: Today Funny Jokes: हंसना हंसाना जीवन का विभिन्न अंग है लगभग 5 महीने बाद 13 अप्रैल को लड़की के घर वाले उसे अपने घर सफीदों ले आए। इसी बीच लड़की के पति गौरव ने पत्नी मंजू को वापस बुलाने के लिए कोर्ट में याचिका डाल दी कोर्ट ने 28 जून की पेसी निकाली और आदेश का पालन करने को कहा। अंबाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गौरव को अपने साथ लिया और जींद पहुंचकर कुछ पुलिस वालों को वहां से अपने साथ लिया तथा सफीदों सिटी थाने पहुंचे। इसके बाद मंजू को वहां बुलाया गया। मंजू ने साफ-साफ शब्दो में कह दिया की वह पति गौरव की शक्ल भी देखना नहीं चाहती और ना ही वो उसके साथ जाएगी।
Read Also: 7th Pay Commission : सरकार ने की डीए बढ़ोतरी की घोषणा, सैलरी में होगा इतना इजाफा मंजू के परिवार वालों ने गौरव पर मारपीट व धमकी देने के आरोप भी लगाए गए। दोनो पक्षों के बयान लिए गए तथा दोनों पक्षों के बयानों को कोर्ट में जमा किया जाएगा। दोस्तो शादी विवाह जीवन का एक बहुत बड़ा फैसला है। इसलिए जल्दबाजी में कोई भी ऐसा फैसला ना ले जिसको लेकर आपको बाद में पछताना पड़े।