Haryana News: DCP नें आम नागरिक बनकर थाने में लिखाई रिपोर्ट, छेड़छाड़ करने की लिखाई रिपोर्ट
Apr 7, 2023, 13:09 IST
Faridabad Update: कूछ अधिकारियों का तरीका अंदाज ही अलग होता है। वो अपने पुलिस बल को परखने के लिए उनकी परीक्षा लेते रहते हैं। ऐसे ही किया एक महिला अफसर नें जो ड्यूटी जाईन करते ही थाने पहुंची। थाने में जाकर छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाई। Dainik Haryana News: Latest Update: ऐसा किया साल 2018 बैच की IPS अफसर पूजा वशिष्ठ (IPS Pooja Vashisht)नें। जिनका हालहीं में हिसार (Hisar)से फरीदाबाद( Faridabad)ट्रांसफर हुआ है। पूजा थाने का निरक्षण करने के लिए आम नागरिक बनकर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करना पहुंच गई। पुलिस नें महिला की बात सुनी और रिपोर्ट लिख काम पर लग गई। Faridabad New DCP थाने में पुलिस कर्मियों का अच्छा काम देख DCP नें अपना परिचय दिया तो थाना कर्मी हैरान रह गए। तुरंत पूजा वशिष्ठ को सैल्यूट किया। थाना कर्मियों का ऐसा रूझान देख पूजा को अत्यंत खुशी हुई। वहीं पूजा वशिष्ठ से इसके बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया की पुलिस आयुक्त विकाश अरोड़ा जी के कहने पर इस प्रकार थाने का निरीक्षण किया। Read Also: Jio Latest Plan: जीयो अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान पूजा नें बताया की आज ही उनकी यहां पोस्टिंग हुई है। थाने का निरीक्षण करने के लिए पूजा वशिष्ठ नें अपनी गाड़ी थाने से कुछ दूरी पर छिपाकर खड़ी करदी। तथा इसके बाद पैदल चलकर हाथ में एक पर्ची लेकर शिकायत करने थाने पहुंची तो उनकी मुलाकात ड्यूटी कर रहे पुलिस आफिसर उमेश से हुई। थाना कर्मचारी उन्हे पहचान नहीं पाऐ। DCP पूजा नें ASI उमेश से शिकायत करते हुए अपना परिचय देते हुए अपना नाम किरण बताया तथा शिकायत करते हुए कहा की वह सैक्टर बाजार में खरीदारी करने गई, जहां एक वयक्ति नें उसके साथ बदतमीज़ करते हुए उनके हाथ में एक पर्ची थमा दी। Read Also: Haryana News: ससुराल वालों नें आपना सबकुछ बेच बहु को विदेश भेजा, विदेश जाते ही तोड़े सारे संबंध पर्ची पर एक नंबर लिखा था जोकि DCP के ही एक पुलिस कर्मी का था। ASI उमेश नें तुरंत ASI गीता को बुलाया। गीता नें शिकायत लेते हुए पर्ची पर लिखे नंबर को डायल किया तो सामने वाले नें अकड़ते हुए थाने आने से साफ मना कर दिया। ASI गीत नें तुरंत नंबर की लोकेशन मंगवाते हुए शिकायत दर्ज करने लगी। तभी DCP नें अपना परिचय देते हुए बताया की वह थाने का निरीक्षण करने आई थी। जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। Read Also: Kisan News : सरकार की किसानों को सौगात, फ्री में मिलेगी बिजली! पुलिस की ऐसी कार्यवाही देख पूजा वशिष्ठ ( Pooja Vashisht)को खुशी हुई तथा पूजा नें पुलिस कर्मियों को आगे भी इसी प्रकार कार्य करने के लिए जागरूक किया।( Faridabad New DCP) आपको DCP पूजा वशिष्ठ का तरीका कैसा लगा हमें कामेंट कर जरूर बताएं।