Dainik Haryana News

Haryana News: अंतरराष्ट्रीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित,इस दिन किए जाएंगें प्रदान

 
Haryana News: अंतरराष्ट्रीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित,इस दिन किए जाएंगें प्रदान
Haryana News in Hindi: हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार 2023-24 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं लघु सचिवालय नारनौल के पुराने भवन के प्रथम तल पर स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 20 नवंबर तक आवेदन जमा करवा सकती हैं। Dainik Haryana News: International Women's Day(चंडीगढ़): यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को महिला दिवस पर दिए जाते हैं। बाल विकाश और महिला विकाश प्रमुख संगीता यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तौर पर 1.5 लाख रूपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसी तरह बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र मिलेगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। Read Also: Health Tips : इन तरीकों के द्वारा रखें आखों का ध्यान नहीं लगेगा चश्मा जो भी महिला उच्च कोटी का प्रदर्शन करेंगी, उनको इनाम के तौर पर 21.21 हजार की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। पहली श्रेणी में एएनएम(ANM), एमपीडब्ल्यू (MPW)तथा नर्स शामिल है। दूसरी श्रेणी में महिला खिलाड़ी, तीसरी श्रेणी में साक्षर महिला समूह सदस्य, चौथी श्रेणी में राजकीय कर्मचारी, पांचवीं श्रेणी में सामाजिक कार्यकर्ता, छठी श्रेणी में महिला उद्यमी, सातवीं श्रेणी में स्त्री शक्ति पुरस्कार तथा आठवीं श्रेणी में आंगनबाड़ी कर्मी शामिल हैं। इन श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपना संपूर्ण बायोडाटा साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आकर कर जानकारी ले सकते हैं। Read Also: Gardening Tips: फसलों को किट पतंगों से बचाने के लिए करें इन चीजों का करें इस्तेमाल उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मान्यता देना ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ी के लिए आदर्श बनें।यह भारतीय समाज और उनके संबंधित क्षेत्रों में महिलाओं की बहुमुखी भूमिका को स्वीकार करने और प्रोत्साहित करने के लिए समाज की मानसिकता को बदलने में भी काफी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित जानकारी डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट (WCDHRY.gov.in website)पर देख सकते हैं।