Haryana Latest News : हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है और खुशी की भी है। सरकार की और से जानकारी दी जा रही है कि अब हरियाणा के इस शहर तक भी मेट्रो चलेगी। आइए जानते हैं कौन से शहर तक चलेगी मेट्रो।
Dainik Haryana News,Haryana Metro(New Delhi): दिल्ली मेट्रो के फेज 4 में प्रस्तावित रिठाला बवाना नरेला कॉरिडार को हरियाणा कुंडली तक ले जाने के बारे में विचार किया जा रहा है। इससे गुरूग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ की तरह हरियाणा के इस हिस्से में भ मेट्रो लाइन के जरिए दिल्ली से कनेक्ट किया जाएगा। आपको बताते चलें, अगर दोनों सरकारों की तरफ से इसकी मंजूरी मिल जाती है तो दिल्ली मेट्रो की चौथी ऐसी लाइन बन जाएगी जिसका विस्तार दिल्ली से लेकर हरियाणा तक किया जाएगा। नई योजना के तहत इलाइनमेंट में कुछ बदलाव किए जाएंगे और डीएमआरसी एक नई डीपीआर को राज्य और केंद्र सरकार को सौंपेगी।
READ ALSO :AUS vs SA Live Match: दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरूआत आस्ट्रेलिया के पास फाइनल में जाने का मौका कुंडली तक किया जाएगा बदलाव :
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक दयाल का कहना है कि गाजियाबाद के शहीद स्थल से रिठाला के बीच बनी रेल लाइन को पहले रिठाला से आगे नरेला तक बढ़ाया जाएगा। इस कॉरिडोर को कुंडली तक लेकर जाने के लिए विचार किया जा रहा है। सरकार इस प्रोजेक्ट को अगर मंजूरी दे देती है तो यह पहला कॉरिडोर होगा जो एक तरफ यूपी और दूसरी तरफ से हरियाणा से जोड़ा जाएगा।
बनेंगे 22 नए मेट्रो स्टेशन :
सरकार की तरफ से प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलते ही 27.319 लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें 22 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। 26.339 किलोमीटर लंबा हिस्सा एलिवेटेड होगा और सिर्फ 890 मीटर हिस्सा सतह पर होगा। 22 में से 21 स्टेशन ऐसे होंगे जो एलिवेटिड होंगे।
READ MORE :Badam Ka Halwa : देसी घी में ऐसे बनाएं बादाम का स्वादिष्ट हलवा, जान लें तरीका बदलाव का काम हुआ पूरा :
डीएमआरसी के अधिकारियों की और से जानकारी दी जा रही है कि एलाइनमेंट में जो भी बदलाव करने हैं उनके लिए जरूरी काम शुरू हो चुके हैं। नरेला से कुंडली के बीच में पांच किलोमीटर के हिस्से पर टोपोग्राफिकेल सर्वे, टैÑफिक सर्वे और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के आंकलन के लिए काम चल रहा है। रिठाला नरेला कुंडली कॉरिडोर के लिए रिवाइज्ड डीपीआर इस महीने के आखिर तक सबमिट किए जाने की उम्मीद है। डीडीए ने नरेला इलाके में एक हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया है जिसमें 3500 से अधिक फ्लैट्स है, मेट्रो लाइन के इस विस्तार से इन नए रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी उसी तरह की बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
प्रस्तावित कॉरिडोर :
रिठाला, रोहिणी सेक्टर-25, रोहिणी सेक्टर-26, रोहिणी सेक्टर-31, रोहिणी सेक्टर-32, रोहिणी सेक्टर-36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर-35, रोहिणी सेक्टर-34, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया-1 सेक्टर-3 और 4, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया-1 सेक्टर-1 और 2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनौठ, न्यू सनौठ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ विलेज, नरेला अनाज मंडी, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स, नरेला, नरेला सेक्टर-5, कुंडली और नाथपुर।