Haryana News: आखिर कब तक गऊमाता अत्यचार सहेंगी, हरियाणा में सामने आया एक दर्द नाक विडियो
Feb 26, 2023, 21:10 IST
Dainik Haryana News: Sonipat News: श्री कृष्ण के इस देश में गऊमाता का पहले कितना सम्मान किया जाता था । लेकिन आज के समय गऊओं की कोई कदर नही है। ऐसे में हरियाणा के सोनीपत जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है । जिसमें एक सख्श ने गाय को पहले डंडों से पिटा फिर गला घोटकर गाय की जान लेली। Read News: Post Office की धाकड़ स्कीम, हर माह मिलेंगे इतने पैसे पानीपत के गांव ठरू में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई । जिसे देख हर किसी के होश उड़ जाएंगे । दरअसल ठरू गांव में एक गाय गेंहू के खेत में चर रही थी । खेत का मालिक मौके पर पहुँच गया । Read Also: Auto News: मात्र 6 लाख में घर ले जाएं टाटा पंच से बेहतर एसयूवी (SUV)! इसके बाद इस सख्श ने गाय को बांध कर पहले डंडों से पिटा फिर उसकी गला घोटकर जान लेली। इसकी जानकारी पड़ोसी ने पुलिस को दी । पुलिस ने सख्श के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शूरू कर दी है ।