Dainik Haryana News

Haryana News : इन दो जिलों से हरियाणा सरकार करगी 1 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण, इस प्रोजेक्ट को किया जाएगा शुरू

 
Haryana News : इन दो जिलों से हरियाणा सरकार करगी 1 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण, इस प्रोजेक्ट को किया जाएगा शुरू
Haryana Govt. : हरियाणा सरकार( Haryana Govt.) लगातर प्रदेश में विकास कार्य कर रही है। चारों तरफ जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है और नए नए प्राजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं। हाल ही में सुचना मिल रही है कि हरियाणा सरकार दो हरियाणा के दो जिलों से 1 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर रही है जहां पर नया प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कौन सा नया प्रोजेक्ट हरियाणा सरकार तैयार करने जा रही है। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News :#Haryana Viral News (नई दिल्ली): हरियाणा के सीएम मनोहर लाल( Haryana CM Manohar Lal) ने बैठक ली है जिसमें जंगल सफारी को विकसित करने को लेकर जानकारी दी है। सरकार एक हजार एकड़ में जंगल सफारी पार्क का निर्माण करने जा रही है जो दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी होगी। इसके लिए हरियाणा के दो जिले गुरूग्राम और नूंह की एक हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। सिर्फ एक ही सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने के आदेश जारी किए गए हैं। इस पार्क के बनने के बाद अरावली श्रंखला पर्वत को संरक्षित करने में सहायता होगी और दोनों जिलों के क्षेत्र में पर्यटनों की संख्या में बढ़ोतरी भी होगी। मंत्री जी ने जानकारी दी है कि जंगल सफारी को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा पहले और दूसरे चरण को पूरा करने में दो साल का समय लगेगा। उनका कहना है कि जैव विविधता पार्क के अनुरूप एक सफारी पार्क विकसित करने की परिकल्पना के लिए दो चरण की निविदा प्रक्रिया अपनाई गई है। READ ALSO :Cristiano’s Ronaldo Success Story: एक समय में जिसको मां जन्म नहीं देना चाहती थी, आज है दुनिया का सबसे पसंदीदा इंसान ऐसा करने से अरावली पर्वत को भी सही डिजाइन मिलेगा और इसके लिए International अनुभव वाली दो कंपनियों को शॅर्टलिस्ट में शामिल किया गया है। एक कंपनी ने पार्क के लिए प्रस्तुतिकरण दिया था जो जल्द ही पीएमसी का चयन कर लिया जाएगा। सीएम(CM) का कहरना है कि इस जंगल सफारी में सभी प्रजातियों के जानवर और पक्षियों को लाया जाएगा और विदेशों से जो पक्षी और पशु हमारी जलवायु में रह सकते हैं उनको लाने का भी प्रयास किया जाएगा। यहा पर भी झील की व्यवस्था होगी और जो भी प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं उनको उनको सुरक्षित करने के लिए भी केंद्रों को स्थापित किया जाएगा। हमारा यही प्रयास है कि विलुप्त होती प्रजातियों को सुरक्षित किया जाए।

राखीगढ़ी में बनने जा रहा म्यूजियम(Museum going to be built in Rakhigarhi) :

READ MORE :Viral Video : लोगों के घर-घर जाकर भीख मांगने वालों के मुंह पर तमाचा है ये वीडियो, एक बार लिंक ओपन करके जरूर देखें मनोहर लाल जी का कहना है कि राखीगढ़ी में भी म्यूजियम बनाने को लेकर बैठक की जा रही हैं। जिसमें पुरानी सभ्यता की चीजों को रखा जाएगा। और उनको विकसित भी किया जाएगा। हरियाणा सरकार और भारतीय पूरातत्व मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं उनका कहना है कि पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए गांव के विकास के लिए योजना तैयार की जा रही हैं। इसके लिए 15 जुलाई तक टेंडर होगा और 15 अगस्त को इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि दिसंबर महीने तक ही इस संग्राहलय की शुरूआत हो जाएगी। हरियाणा में सरस्वती काल की सभ्यता के अवशेष पाए जाते हैं। इनको भी इस जगह पर रखा जाएगा।