Dainik Haryana News

Haryana News: इस जिले के किसानों नें खराब फसलों के मुआवजे के लिए किया प्रदर्शन

 
Haryana News: इस जिले के किसानों नें खराब फसलों के मुआवजे के लिए किया प्रदर्शन
Jind Update: बारिश के कहर से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बे मौसमी बारिश और औलों की मार से किसानों की फसलें पुरी तरह से तबाह हो गई हैं। किसान अपनी खराब फसलों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग कर रही है।   Dainik Haryana News: Farmer Update: हरियाणा के जींद जिले में सर्व खाप कंडेला के नेता टेकराम कंडेला की अध्यक्षता में किसान सरपंचो समेत जाट धर्मशाला में इकट्ठा हुए। बैठक में कहा गया की पिछले दिनों हुई बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है।   इसके लिए किसानों को मुआवजा ( Compensation to Farmers)दिया जाना चाहिए। किसानों का कहना है कि आनलाइन पोर्टल कुछ दिनों के लिए खोला गया , जिसकी वजह से बहुत से किसानों को ब्योरा दर्ज करवाने का मौका नहीं मिला। इसलिए उन्हें भी मुआवजा दिया जाना चाहिए। किसान जींद में मुआवजे की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और धरना प्रदर्शन किया। Read Also: IAS Success Story: बिना किसी कोचिंग के सटीक रणनीति और मेहनत से बन गई आईएएस अधिकारी तथा 30 अप्रैल तक मुआवजा देने की मांग की है।जींद में इस बैठक का आवाहन राष्ट्रिय सर्व खाप जन कल्याण किसान संगठन ( National All Khap Public Welfare Farmers Organization)के कहने पर हुआ। जहां किसानों को खराब फसलों का मुआवजा देने को लेकर आवाज उठाई गई।   तथा किसानों दवारा अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इसमें किसानों समेत गांव के सरपंच भी मौजूद रहे। किसान संगठन का कहना है की जिन किसानों नें फसल बीमा नहीं करवाया है। उन किसानों को भी खराब फसलों का मुआवजा दिया जाना चाहिए। किसानों नें सरकार को अल्टीमेटम देते हुए। Read Also: OPS को लेकर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या होगा सरकार का अगला कदम DC कार्यालय के घेराव की बात कही। किसानों नें CTM अमित कुमार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। तथा 30 अप्रैल तक मुआवजा नं देने पर DC कार्यालय का घेराव करने की बात कही। किसानों का कहना है कि प्रति एकड़ 50 हजार रूपये तक किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए।