Dainik Haryana News

Haryana News: महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर ठग लिए 40 लाख रूपये

 
Haryana News: महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर ठग लिए 40 लाख रूपये
Jind Update: आए दिन चोरी ठगी के मामले देखने को मिलते हैं। मेहनत करके खाने वालों की संख्या घटती ही जा रही है। जो लोग मेहनत से कमाकर अपना अच्छा गुजारा कर रहै हैं। उनके पैसे ठगने के लिए ठग ताक में बैठे रहते हैं। ठगी का एक नया मामला सामने आया है। Dainik Haryana News: #Haryana Jind(ब्यूरो): हरियाणा के जींद जिले के छातर गांव की की रहने वाली सुमन ने पुलिस को सिकायत करते हुए बताया की। जींद सफीदों रोड़ पर शिव कॉलोनी मे जींद प्रिडेल ग्रोथ इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी ने अपना दफतर खोला हुआ है। जिसका संचालन हिसार जिला के ढाना गांव के अमित कुमार के साथ आठ लोग कंपनी के कर्ता धर्ता बने हुए हैं। सुमन ने पुलिस को सिकायत करते हुए बताया की कुछ दिन पहले ये कंपनी के लोग उसके पास आए थे तथा महिलाओं को रोजगार दिलाने की बात कही। Read Also: Indian Railway News : रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, सीनियर सिटीजन को रेल किराए में मिलेगी इतनी छूट! 500 रूपये फिस के तौर पर जमा करवाने के लिए कहा गया। इसके बाद 800 महिलाओं के 20-20 के ग्रूप बनाए गए। हर एक महिला को 4000 हजार रूपये महिना तथा मुखिया को 5000 हजार रूपये महिना का काम दिलाने की बात कही गई। इसके बाद 800महिलाओं से 40 लाख रूपये ले लिए गए। तथा ना कोई नौकरी दी गई और ना उनका पैसा वापस किया गया। Read Also: Railway News:  भारत के 8 ऐसे रेलवे स्टेशन जहां है भूतों का बसेरा सुमन ने उचाना पुलिस को इसकी सिकायत की तो उचाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए कंपनी के खिलाफ कार्यवाही शूरू कर दी है। सुमन का कहना है की कंपनी ने राजस्थान तक अपनी साखाऐं खोल रखी हैं।