Haryana News: महेंद्रगढ़ से खाटूश्याम के लिए हुई यात्रियों की 3 बसें नि:शुल्क रवाना
Apr 2, 2023, 13:08 IST
Mahendragarh Update: श्री श्याम परिवार सेवा समिति महेंद्रगढ़ की ओर से महीने की प्रत्येक ग्यारस को खाटू श्याम जी के दर्शन हेतु यात्रियों की नि:शुल्क बसें रवाना की जाती है । Dainik Haryana News: Khatushyam: इसी योजना के अंतर्गत शनिवार को समिति की ओर से स्थानीय अंबेडकर चौक से यात्रियों की 3 बसें खाटूश्याम ( Khatushyam)के दर्शनार्थ नि:शुल्क रवाना की गई जिन्हें नगरपालिका प्रधान (M unicipal Head)रमेश सैनी के द्वारा बाबा की झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए मंडल प्रधान प्रमोद निम्भेड़िया ने बताया कि महीने की प्रत्येक ग्यारस को हमारी समिति की ओर से नि:शुल्क बसे खाटूश्याम( Khatushyam) के लिए रवाना की जाती है। Read Also: Desi Chutkule : पत्नी वो थैला साथ ले जाओ…… पति वो किस लिए…… पत्नी मूड बदल जाए तो आते समय 1 किलो प्याज ले आना खत्म हो गए है। आज अंग्रेजी कैलेण्डर( English Calendar)का चौथा महीना अप्रैल शुरू हुआ है और एकादशी व्रत भी है। इस दिन अनेक भक्त कामदा एकादशी व्रत रखते हैं और श्री नारायण भगवान की पूजा भी करते हैं । उन्होंने बताया कि आज के दिन तीर्थ यात्रा का भी बहुत ज्यादा महत्व है । नपा प्रधान रमेश सैनी ने भी श्री खाटू श्याम की महिमा का बखान करते हुए बताया कि आज तीन बाण धारी खाटू श्यामजी( Khatushyam) ने मुझे भी खाटूधाम ( Khatushyam)बुलाया है Read Also: America: अमेरिका मेंं भयानक तुफान नें किया हजारों घरों को तबाहा, लगानी पड़ी इमर्जेंसी इसलिए आज मैं भी अपनी गाड़ी लेकर सपरिवार इनके साथ बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहा हूं। श्री श्याम परिवार सेवा समिति की ओर महीने की प्रत्येक ग्यारस को जाती हैं बसें.