Dainik Haryana News

Haryana News : हरियाणा के इस जिले को मिलने जा रहा नया बस स्टैंड

 
Haryana News : हरियाणा के इस जिले को मिलने जा रहा नया बस स्टैंड
Panipat News : हरियाणा सरकार लोगों को सुविधा देने के लिए और उनके सफर को आरामदायक बनाने के लिए प्रदेश में चारों तरफ सड़कों का जाल बिछा रही है और नए बस स्टैंड बनवा रही है। एक और जिले में नया बस स्टैंड बनने जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं कौन से जिले में बन रहा नया बस स्टैंड। Dainik Haryana News :#Haryana New Bus Stand(नई दिल्ली): हरियाणा में बहुत से बस स्टैंड ऐसे हैं जो काफी पुराने और भीड़ भाड़ वाले हैं। हरियाणा सरकार ने बहुत सारे बस स्टैंडों को नया करवा दिया है साफ सफाई करवा दी है और बहुत से ऐसे भी हैं जिनकी मरम्मत करवा दी है। सरकार का कहना है कि पानीपत जिले को नए बस स्टैंड की सौगात मिलने जा रही है। READ ALSO :Urfi Javed:उर्फी जावेद के बालों को देख लोग बोले विक्रम के बेताल वाला लुक है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल( Haryana Chief Minister Manohar Lal) ने सिवाह गांव में जीटी रोड पर नए बस स्टैंड का उद्घाटन कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला स्तरीय उद्घाटन किया था जिसमें 11 परियोजनाओं के बारे में बात की है और उनका शिलान्यास भी किया है। बता दें पानीपत शहर को इस सभा के दौरान 340 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात मिली है। कार्यक्रम में बतौर के मुख्य अतिथि और सभा सांसद कृष्णलाल पंवार भी वहां पर मौजूद थे। विधायक का कहना है कि नए बस स्टैंड के बनते ही शहर में सिटी बसों को भी शुरू कर दिया जाएगा। सभी कार्यक्रम नेताओं ने नए बस स्टैंड के लिए भूमि पूजन किया और बस स्टैंड के कार्य को शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। शहर में दो नई गुलाबी बसों को चलाया गया है जो पानीपत नए बस स्टैंड से टोल प्लाजा तक जाएंगी।

10 मिनट में होगा सफर तय :

READ MORE :Manipur Hinssa Arrested One people: मणिपुर में शर्मनाक को अंजाम देना वाला एक आरोपी गिरफ्तार अब की बात की जाए तो आधा घंटा सफर करने में लगता है लेकिन बस स्टैंड के बनते ही इस सफर में सिर्फ 10 मिनट ही लगेंगी। सिटी बसों के शुरू होने के बाद पानीपत से सिवाह गांव तक आधे घंटे का सफर 10 मिनट का हो गया है। लोगों में खुशी की लहर है और जाम से राहत मिली है। जो भी लोग वहां पहुंच रहे हैं वो यही बात कर रहे हैं कि सरकार ने ये काफी अच्छा काम किया है। पानीपत से सोनीपत की दूरी को भी कम कर दिया गया है। नई बसों के चलने से लोगों को काफी राहत मिली है।