Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा के मेवात में दो गुटों मे आपस में भिड़ंत, जमकर चले इंट, पत्थर, गोलियां, भगवा यात्रा के दौरान हुआ हंगामा

 
Haryana News: हरियाणा के मेवात में दो गुटों मे आपस में भिड़ंत, जमकर चले इंट, पत्थर, गोलियां, भगवा यात्रा के दौरान हुआ हंगामा
Mewat Violence : हरियाणा के मेवात मे 2 गुटों का आपस में आमने सामने आऐ, जिसकी वजह से दोनों गुटों में झड़प इंट, पत्थर चले, फायरिंग की बात भी सामने आई है। कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। शिव मंदिर के सामने से यात्रा निकाली जा रही थी, अचानक से यात्रा पर पथराव शुरू हो गया। Dainik Haryana News: Haryana News Hindi(नई दिल्ली): पथराव शुरू होने के बाद भीड़ में भगदड मच गई। इस टकराव का सबसे बड़ा कारण मौनू मानेसर को बताया जा रहा है। जो नासिर और जुनैद हत्या कांड का दोषी बताया जा रहा है। दोनों ही राजस्थान के रहने वाले थे। दोनों की लास हरियाणा के भिवानी जिले में लोहारू के बारवास के पास बुलोरो गाड़ी में जली हुई मिली थी। कंकालो की फोरेंसिक जांच के बाद लाश की पहचान हुई थी। राजस्थान में जहां के जुनैद और नासिर रहने वाले थे, वहां के लोगों का कहना था कि दोनों को बजरंग दल ने भरतपूर उनके गांव से ही उठाया था। जुनैद पर 5गो तस्करी के मामले दर्ज थे। इसके बाद 16 फरवरी को दोनों की जली हुई लाश 200 किलोमीटर दूर मिली थी। Read Also: Haryana News In Hindi : हरियाणा सरकार ने बेटियों के लिए शुरू की नई योजना, बेटियों को मिलेगी ये सुविधा

मेवात में यात्रा पर हुए पथराव से क्या है मोनू मानेसर और नासिर और जूनेद हत्या कांड का

मोनू मानेसर नासिर और जुनैद हत्या कांड का वांटेड आरोपी बताया गया है। मोनू मानेसर ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कहा था कि वो मेवात में होने वाली इस यात्रा में शामिल होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस यात्रा में शामिल होने को कहा था। यात्रा में कई बजरंग दल के आदमी भी शामिल थे। मेवात के स्थानिय लोग इस बात को लेक काफी नाराज थे। जिसके चलते वहां के स्थानिय लोगों ने यात्रा पर पत्थर बाजी करना शुरू कर दिया। जिसके बाद से दोनों ही गुट आमने सामने आ गए। पुलिस को इसकी सुचना मिली तो मौके पर पुलिस की 2 वैन पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने हालता को काबू करने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी पत्थर बाजी होती रही। Read Also: India News : भारत के इस राज्य के लोग शराब पीने में आते हैं पहले नंबर पर मौके वारदात से गोलियां चलने की आवाज भी आई। भीड़ ज्यादा होने की वजह से पुलिस को उनको काबू करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मेवात में हुई इस हिंसा को लेकर अमित शाह और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हूडा ने लोगों से शांति और भाइचार बनाए रखने की अपील की है। अमित शाह ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर मामले को शांत करने की बात कही है। 2 अगस्त तक इलाके में इंटरनैट सेवा को बंद कर दिया गया है।