Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा के ये 23 गांव होने वाले हैं मालामाल, मिलने जा रही रिंग रोड़ की सौगात

 
Haryana News: हरियाणा के ये 23 गांव होने वाले हैं मालामाल, मिलने जा रही रिंग रोड़ की सौगात
Karnal Update: हरियाणा सरकार लगातार पक्की सड़कों की और ध्यान दे रही है। विकास के लिए सबसे पहले नंबर आता है सड़कों का। अगर सड़क अच्छी होगी तो आवागमन करना उतना ही आसान होगा। एक स्थान से दुसरे स्थान जाने मे आसानी होगी। Dainik Haryana News: #Haryana Ring Road Update(ब्यूरो): हरियाणा में कई हाईवे का निर्माण हो चुका है। इस बीच एक और रिंग रोड़ की सौगात हरियाणा को मिलने जा रही है। हरियाणा मे 23 गांव से होकर निकले गा ये रिंग रोड़। करनाल में बनने वाला ये रिंग रोड़ करनाल के साथ-साथ 23 और गांव को फायदा पहुंचाने वाला है। इसके पुरे होने में करीबन 1700 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। इसमे से आधा पैसा केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार खर्च करेगी। इसमे आने वाले 23 गांव इस प्रकार हैं। शामगढ़, दादूपर, झांझड़ी, कुराली, दाराद, सलारा, टपराना, दनियालपुर और नवल,कुंजपुरा, सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रणवार, गंजोगढ़ी, बरोटा, कुटेल और उंचा समाना आदि और भी कई गांव रहते हैं। Read Also: Most expensive cities In India: भारत में इन शहर की गिनती होती है सबसे महंगे शहरों में करना में जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है। इसलिए करना को 6 लेन के रिंग रोड़ की सौगात मिलने जा रही है। जिन भी 23 गांव से होकर ये जाने वाला है। वहां के लोगों को इसका बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। जानकारी के अनुसार इस रिंग रोड़ को 25 से 30 महीनों के अंदर पुरा करने की बात कही जा रही है। करनाल वासियों को इसका बहुत फायदा मिलने वाला है। जीटी रोड़ पर जाम लगने से शहर में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 6 लैन रिंग रोड़ बनने के बाद इससे राहत मिलेगी