Haryana News: हरियाणा में इन दो रेलगाड़ियों में बम की सुचना मिलते ही मची भागदौड़
Jun 25, 2023, 17:38 IST
Railway Update: हरियाणा के जिला जींद और सोनीपत की दो पैसेंजर ट्रेनों में बम की सुचना मिलते ही भागदौड़ मच गई। पुलिस ने सुचना मिलते ही दोनों ट्रेनों को और रेलवे स्टेशनों को खाली करवाया। एक ट्रेन पानीपत से जींद जा रही थी, जिसे जींद के पिल्लूखेडा गांव में रोक लिया गया और दूसरी पैसेंजर ट्रेन जो पानीपत से रोहतक जा रही थी, उसे गोहाना रूकवाया गया। Dainik Haryana News: #Bomb alert in passenger trains(ब्यूरो):बाम सकवायड ने मौके पर पहुंच पुलिस के साथ मिलकर गोहाना वाली ट्रेन का सवा तीन घंटे तक कौना-कौना छान मारा लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद उसे रवाना कर दिया गया। और जो दूसरी ट्रेन पिल्लू खेडा गांव में रोकी गई थी, उसे 3 घंटे की तलाशी के बाद रवाना किया गया। छानबीन की वीडियोग्राफी भी की गई । मिडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया की एक वयक्ति ने GRP कंट्रोलरूम में फोन कर सोनीपत से रोहतक जाने वाले ट्रेन में बम होने की सुचना दी। Read Also: Today Funny Jokes: ओ पाजी कदी हंस वी लिया करो इसके बाद सभी के होश उड़ गए और GRPतथा RPF ने जल्दी से ट्रेन को गोहाना रूकवाकर, ट्रेन को खाली करवाया तथा स्टेशन से भी सभी को दूर कर दिया। लंबी चली तलाश के बाद कुछ नहीं मिला। इसके बाद सोनीपत से जींद जाने वाली ट्रेन में बम होने की खबर से हडकंप मच गया। इस ट्रेन को भी पिल्लू खेडा गांव में रुकवाया गया और जल्दी से खाली करवाया गया। लेकिन कुछ नहीं मिला। Read Also: History Of Lame Mango : जानिए, लंगड़े आम का इतिहास, क्यों कहा जाता है ऐसा फोन कर बम की सुचना देने वाले की तलाश की जा रही है। दोनों ही ट्रेनों की बारीकी से तलाशी ली गई। जिसकी वजह से 3 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया। पुरी तरह से छानबीन करने के बाद दोनों ही रेलों को रवाना कर दिया गया। इसकी वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ा। भय का माहौल बना रहा वो अलग से।