Haryana News: हरियाणा में चोरों का अनोखा कारनामा, रेल की लाइन ही कर ली चोरी
Oct 22, 2023, 16:02 IST
Haryana Railway News: पुलिस को सुचना मिली थी के रेलवे लाइन की चोरी का माल यहां इस कबाड़ी की दुकान में हो सकता है। पुलिस ने शक के आधार पर छापा मारा और पुलिस के हाथ कामयाबी लगी। Dainik Haryana News: Haryana Barwala News(नई दिल्ली): चोरों के होंसले तो देखो, अब छोटी मोटी नहीं रेल की लाइन ही चुराने लगे। पुलिस ने जब इसके जांच शुरू की तो एक कबाड़ी की दुकान पर 32 टुकड़ों में मिली। पुलिस ने कबाड़ी की दुकान के मालिक और रेलवे लाइन दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। कुछ दिन पहले रेलवे विभाग ने शिकायत दर्ज करवाई थी के बरवाला और उकलाना के बीच पड़ी पुरानी रेलवे लाइन को चोरी कर लिया गया है। Read Also: Free Mobile Yojana : फ्री मोबाइल योजना की एक और नई लिस्ट जारी, चेक करें अपना नाम पुलिस ने इसकी तुरंत जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने सक के आधार पर दौलतपुर रोड़ पर बनी एक कबाड़ की दुकान पर छापेमारी की। पुलिस को वहां से 10 किवेंटल से ज्यादा रेलवे लाइन के टेकडे मिले जो 32 हिस्सों में थे। पुलिस को सुचना मिली थी के रेलवे लाइन की चोरी का माल यहां इस कबाड़ी की दुकान में हो सकता है। पुलिस ने शक के आधार पर छापा मारा और पुलिस के हाथ कामयाबी लगी। पुलिस ने बलवान नामक वयक्ति को इसके लिए अपने कब्जे में लिया है। Read Also: Google launched New Feature:गूगल ने लांच किया ऐसा फिचर, जिससे हैकर की आने वाली है सामत रेलवे विभाग ने इसकी शिकायत कुछ दिन पहले ही की थी। पुलिस ने रेलवे लाइन के टुकड़ों को भी अपने कब्जे में लिया है।