Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा में नहीं होगी रोजगार की कमी, निवेश करने जा रही ये बड़ी कंपनी!

 
Haryana News: हरियाणा में नहीं होगी रोजगार की कमी, निवेश करने जा रही ये बड़ी कंपनी!
Old Age Pension Update: अब हरियाणा में बनने जा रहा है सबसे बड़ा IT हब। हरियाणा के युवाओं के लिए खुशी की खबर है। इस कंपनी के हरियाणा में निवेश करने से 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार मुहया करवाया जाएगा। कंपनी ने किया 28 हजार करोड़ का निवेश। Dainik Haryana News: #Deputy Chief Minister Dushyant Chautala(ब्यूरो):हरियाणा के मानेसर में बनने जा रहा एशिया का सबसे बड़ा IT हब( Asia's largest IT hub)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया की कंपनियां हरियाणा में 28 हजार करोड़ का निवेश कर चुकी हैं। साथ में दुष्यंत चौटाला ने यह भी बताया की मेवात भी मोबाइल फोन की एटीएल बैटरी का हब बननक जा रहा है। इससे ये कंपनियां युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार मुहेया करवएगी।

48 घंटे मे हो रहा खरीफ की फसलों का भुगतान

Read Also: Solar Pump : किसानों की हुई मौज, 75 प्रतिशत की छूट पर सौलन पंप दे रही हरियाणा सरकार दुष्यंत चौटाला ने कहा की किसानों की खरीफ की फसल का भुगतान 48 घंटे के अंदर सीधा किसानों के खाते में किया जा रहा है। तथा बारीश के कहर से खराब हुई फसलों को लेकर भी मुआवजे के तौर पर राहत देने का फैशला किया गया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा की ग्रामीण र्क्षत्रों की और भी ध्यान देते हुए कहा की आम जनता की सुख सुविधा के लिए बिजली पानी आदि हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। Read Also:  Haryana News : रोजगार से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय मेला होने जा रहा शुरू दुष्यंत चौटाला ने बताया की गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत गांव के तलाबों की साफ सफाई की जाएगी तथा अन्य कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। हरियाणा के उपमुख्यमुत्री नें वृद्धा पेंशन को लेकर भी चौधरी देवीलाल के लिए भी दो शब्द कहे। कहा की जब चौधरी देवीलाल ने पेंशन की घोषणा की थी तो विपक्ष में उनके खिलाफ भी बातें उठी थी। जो काम हरियाणा में IT हब बनने को लेकर भी बातें कही जा रही हैं।