Haryana News: हरियाणा में बुजुर्गों की होगी मौज, 5100 रूपये मिलेगी बुढापा पेंशन!
Feb 21, 2023, 12:46 IST
Dainik Haryana News: Haryana Sarkar: हरियाणा में चल रही BJP और JJP के गठबंधन की सरकार । जेजेपी ने चुनाव से पहले बुढापा पेंशन 5100 रूपये करने का वादा किया था । विपक्ष इस मुद्दे पर सवाल उठा रहा है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने विपक्ष पर पलट वार करते हुए कहा कि हमारी सरकार किए गऐ वादों पर खरी उतरी है । Read Also: CM मनोहर लाल ने 70 नई बसों को दिखाई हरी झंडी हम निरंतर जनता की सेवा में तत्पर हैं । 5100 रूपये बुढापा पेंशन के वादे को भी पुरा किया जाएगा । तथा BJP और JJP का गठबंधन अच्छे से बना हुआ है । और जनता हित में निरंतर कार्यरत हैं । गठबंधन आगे भी इतनी ही मजबूती से बना रहेगा और जन सेवा करता रहेगा ।