Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा में सामने आया ठगी का नया तरीका

 
Haryana News: हरियाणा में सामने आया ठगी का नया तरीका
Latest Update: आज कल साइबर क्राइम ( cyber crime)बहुत बढ़ चुका है। हर बार साइबर ठग नए तरीके लेकर आते हैं। ऐसे तरीके लेकर आते हैं जब तक बात समझ मे आए आपके साथ ठगी हो चुकी होती है। अब तक इन पर किसी प्रकार का सिकंजा नहीं कसा गया। ये साइबर ठग सब कुछ फैक ही इस्तेमाल करते हैं। पुलिस इनहे पकड़े तो कैसे पकड़े।ये साईबर ठग कभी आनलाइन तो कभी आफलाइन लोगों को ठग रहे हैं। Dainik Haryana News: #Sonipat Update(नई दिल्ली): हरियाणा के सोनीपत जिले में ठगी का एक अलग ही तरीका सामने आया है। जहां ठग ने नकली DSP बनकर दुकानदार से 88500 रूपये ठग लिए। पीड़ित दुकानदार ने बताया की कल दोपहर को उसके पास एक काल आया, सामने वाले ने अपने आप को DSP बताया। दुकानदार को धमकाते हुए कहा की तुम्हारे खिलाफ गलत विडियो बनाने का आरोप लगा है। Read Also: PM Kisan News : जून में इस तारीख को आएंगे किसानों के खाते में 14वीं किस्त के पैसे! थाने में तुम्हारे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दुकानदार ने कहा की उसने किसी प्रकार का विडियो नहीं बनाया और ना ही उसे विडियो बनाना आता। ठग बार-बार काल कर पीड़ित को धमका कर पैसे की मांग करने लगा। पैसे भेजने के लिए QR CODE भेजा। पीड़ित से गलती से QR Code पर क्लिक हो गया। इसके बाद उसके खाते से 88500 रूपये की चपत लग गई। Read Also: Gold Price Down : सोने की कीमतों में 2500 रूपये की जबरदस्त गिरावट, चेक करें आज के ताजा रेट पीड़ित ने ठगी का मामला पुलिस मे दर्ज करवाया है। सावधान रहे सतर्क रहे। अगर आपको किसी भी प्रकार की ठगी की आशंका है तो तुरंत नजदीक पुलिस थाने संपर्क करें। ऐसी काल से भयभीत ना हो अगर आपको बार-बार काल कर कोई धमका रहा है तो तुरंत नजदीक पुलिस थाने संपर्क करें। घबराएं नहीं सतर्क रहें। ठगों से सावधान रहें, अपने मेहनत की कमाई यूँ ही नहीं जाने दें।