Haryana News : हरियाणा सरकार थर्मल प्लांट की 5 एकड़ खाली पड़ी जमीन पर विकसित करने जा रही ये योजना
Nov 18, 2023, 16:26 IST
Haryana Sarkar : हरियाणा सरकार अपनी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार थर्मल पावर प्लांट की पांच एकड़ जमीन को इस्तेमाल करने जा रही है जिससे प्रदेश में रोशनी पैदा हो जाएगी। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में। Dainik Haryana News,Thermal Plants in Faridabad And Panipat(New Delhi): हरियाणा पॉवर युटिलिटिज के अध्यक्ष पी. के. दास ने कहा कि एच.पी.जी.सी.एल. फरीदाबाद एवं पानीपत में थर्मल प्लांट( Thermal Plants in Faridabad And Panipat) की खाली पड़ी जमीनों को शैक्षणिक एवं औद्योगिक विकास हेतु देने की योजना को विकसित किया जा रहा है। आपको बताते चलें, हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन की फरीदाबाद में खाली, READ ALSO :World’s Smallest Country : समंदर में बस दो खंबों पर बसा है दुनिया का सबसे छोटा देश, देखें तस्वीर पड़ी 141.78 एकड़ जमीन और पानीपत में पड़ी 100 एकड़ जमीन हरियाणा स्टेट इंडस्टीयल एंड इन्फरास्ट्रकचर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को ट्रांसफर की जा रही है और हरियाणा सरकार के औद्योगिक संर्वधन को बढ़ावा देना है। पीके दास का कहना है कि पानीपत और फरीदाबाद दोनों शहरों में खाली पड़ी जमीन हरियाणा के औद्योगिक विकास के लिए प्रदान की जा रही है। इन खाली पड़ी जमीन पर योजनाओं को विकसित करने से युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रदेश की जीडीपी में भी बढ़ोतरी होगी।