Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा सरकार ने उठाया इजरायल की मदद् का जिम्मा, 10000 श्रमिकों की करने जा रहा भर्ती!

 
Haryana News: हरियाणा सरकार ने उठाया इजरायल की मदद् का जिम्मा, 10000 श्रमिकों की करने जा रहा भर्ती!
Haryana Government Recruitment of 10 Thousand Workers: इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। काफी दिन हो चूके हैं इस युद्ध को चलते। इजरायल गाजा पट्टी पर जोरदार हमले कर रहा है। Dainik Haryana News: Haryana Kosal Employment Bharti(ब्यूरो): हमले के बाद इजरायल में श्रमिकों की कमी हुई है, जिसके चलते हरियाणा सरकार इजरायल के लिए 10 हजार श्रमिकों की भर्ती करने जा रही है। पुरी जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ। हरियाणा सरकार 10 हजार श्रमिकों की भर्ती करने वाली है और उनको इजरायल भेजा जाएगा। हरियाणा सरकार की और उन 10 हजार श्रमिकों को इजरायल भेजा जाएगा। हरियाणा सरकार दवारा भर्ती कौशल रोजगार निगम के तहत की जाएगी। ये नौकरियां प्राइवेट सेक्टर की और से रहने वाली हैं, इसलिए हरियाणा सरकार ने इसका एक विज्ञापन HKRN पर दिया है। Read Also: Haryana Toll Plaza: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला 200 कॉलोनी होगी वैध, 8 टोल प्लाजा होगे बंद इजरायल में हमास से छिड़े युद्ध के बाद से काम करने वालों की कमी हुई है। इसमें हरियाणा ने इजरायल की मदद् करने की और एक कदम उठाया है। इसी के चलते 10 हजार नौकरियां हरियाणा सरकार कौशल रोजगार निगम के तहत देने जा रहा है। इजरायल और हमास का युद्ध कई महीने से चल रहा है। गाजा पट्टी पर किए गए घातक हमलों की वजह से गाजा पट्टी को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। खबर है कि इजरायल ने गाजा को सुरंगों में समुद्र का पानी भरना भी शुरू किया है। गाजा की इन शुरंगों में हमास के आतंकियों के छिपे होने की खबर है। Read Also: Chanakya Niti: जीवन में उतार लो आचार्य चाणक्य की ये बातें, सफलता चूमेगी कदम इजरायल की मौसाद को दुनिया की सबसे ताकतवर एजेंसियों में से एक माना जाता है। मौसाद खुफिया मिशन को अंजाम देने में माहिर है। यही बनाता है मौसाद को दुनिया की सबसे खतरनाक सुरक्षा एजंसी।