Pension Scheme : कुछ समय पहले जानकारी मिल रही थी कि हरियाणा में जिन भी बुजुर्गों की परिवार पहचान पत्र में आय ज्यादा है उनकी पेंशन को काट दिया जाएगा। लेकिन अब सरकार ने इस डर को खत्म कर दिया है क्योंकि सरकार ने अब ऐलान किया है कि इतनी आय वाले लोगों की पेंशन नहीं कटेगी। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में।
Dainik Haryana News, Haryana News In Hindi(ब्यूरो): राज्य सरकारों की तरफ से 60 साल के बुजुर्ग होने के बाद पेंशन के रूप में एक निश्चित राशि दी जाती है, ताकि समाज में उनका सम्मान बना रहे। कुछ दिन पहले एक अफवाह फैल रही थी कि ज्यादा इनकम वाले बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन को काट दिया जाएगा। लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूत नहीं है क्योंकि सरकार ने पेंशन लेने के लिए परिवार पहचान पत्र में राशि को ज्यादा कर दिया है।
READ ALSO :LPG Gas-Cylinder : इस दिन से लोगों को मिलेगा सस्ता LPG गैस सिलेंडर! सरकार कर रही ये तैयारी इतनी आय वालों को मिलेगी पेंशन :
हरियाणा सरकार की और से ऐलान किया गया है कि अब से 3.50 लाख सालाना आय वाले बुजुर्गों को भी सरकार पेंशन देगी और जिनको मिलती है उनकी भी काटी नहीं जाएगी। विपक्ष अभी भी दो लाख रूपये आय वाले बुजुर्गों की पेंशन को काट रहा है। ऐसे में सरकार बुजुर्गों को राहत देने के लिए फैसले ले रही है ताकि बुजुर्गों को सरकार दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़े। इसलिए सालाना आय के दायरे को बढ़ाने का फैसला किया है। कैबिनेट की बैठक में लिमिट का अंतिम निर्णय लेगी। हाल ही में सिर्फ जो बुजुर्ग 80 हजार कमाने वाले बुजुर्गों को ही इसका फायदा मिलता है और उन्हें परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है। जिन भी पहचान पत्रों में आय 3.50 लाख रूपये से ज्यादा है उनकी जानकारी को प्राप्त कर रही है। जिनके भी परिवार पहचान पत्र में कोई गलती हुई है सरकार उनको सुधारने का मौका दे रही है। इसके बाद ही आपको वेरिफाई किया जाएगा। कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने पेंशन काटने की बात कही थी।
READ MORE :Haryana Sarkar : हरियाणा सरकार गौशालाओं और वाटर यूजर एसोसिएशन को भी देगी सब्सिडी पर सोलर पंप सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव का कहना है कि सिर्फ उनकी पेंशन को रोका जाएगा जिनकी सालाना आय 3.50 लाख रूपये से ज्यादा है। बुजुर्गों ने अपने परिवार पहचान पत्र के आंकड़ें को सरकार तक पहुंचा दिया है। प्रदीप चौधरी ने उन बुजुर्गों की पेंशन को काट दिया है जिनकी सालाना आय दो लाख रूपये से ज्यादा है। सरकार की तरफ से अब परिवार पहचान पत्र को बदलने का सोचा गया है।