Dainik Haryana News

Haryana Roadways : भिवानी डिपों को मिली दरे नई एसी बसें, इन रूटों चलेगी बस

 
Haryana Roadways : भिवानी डिपों को मिली दरे नई एसी बसें, इन रूटों चलेगी बस
Haryana Bhivani News : हरियाणा सरकार की और से यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। भिवानी बेड़े में दो रोडवेज एसी बसों को शामिल किया गया है। तो चलिए बताते हैं कौन से रूटों पर दौड़ेगी से बसें। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Haryana Latest News(ब्यूरो): मंगलवार के दिन भिवानी के बेड़े में दो एसी बसों को शामिल किया गया है। कल ही बस डिपो में पहुंच चुकी हैं, एसी बसों की संख्या सरकार बढ़ाकर 10 कर सकती हैं जिससे लोगों को सर्दी नहीं लगेगी। एडवांस बुकिंग की सुविधा भी होगी और रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई दो एसी बसें सुबह 10 बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ के लिए रवाना हुईं। READ ALSO :Haryana Weather : हरियाणा में मौसम ने ली करवट, इस होगा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय भिवानी डिपो के बेड़े अब तक सामान्य बसें ही देखने को मिलती थी। अब यात्रियों को एसी बसों की सुविधा भी मिलेगी, एक एसी डिपो को अक्टूबर में वापस मिल गया है और किसी भी श्रेणी को छूट नहीं दी गई थी। इस बसों में सफर करने के लिए पुलिस कर्मचारियों को किराया भी देना होगा। रोडवेज अधिकारियों को भी टिकट लेकर यात्रा करनी होगी। READ MORE :Share Market : 10 हजार के शेयर ने निवेशकों को दिया 8 लाख रूपये का रिटर्न, निवेशकों की भर दी झोली