Dainik Haryana News

Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज का नया अवतार, इस जिले से शुरू होगी 14 नई बसें

 
Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज का नया अवतार, इस जिले से शुरू होगी 14 नई बसें
Dainik Haryana News : Haryana Roadways New Bus: हरियाणा रोडवेज ने गुरूगराम के लोगों की बसों से आने जाने वाली समस्या, भीड़ की समस्या को खत्म करने के लिए 14 नई बसों की सेवा शुरू कर दी है । इन 14 बसों को कल शुक्रवार के दिन अंबाला बस डिपो में लाया गया ।       इसके बाद पुजा पाठ के बाद ये नई बसें यात्रियों को सेवाएं देने के लिए तैयार हैं । पहले अंबाला डिपो के पास 172 बसें हैं । और 14 नई बसों के आने से इनकी संख्या बढ़कर 186 हो गई है। इन 14 बसों का चयन लंबे रूट के लिए किया गया है ।   Read Also: Train News : ट्रेन में नहीं होगी सीटों की मारामरी, इस कोड को लगाने से मिलेगी कंफर्म टिकट   ताकि यात्रियों की धक्का मुक्की की समस्या को दुर किया जा सके। हरियाणा रोडवेज का शुरू से ही बोलबाला रहा है । हरियाणा रोडवेज इलैक्ट्रॉनिक बसों( Haryana Roadways Electronic Buses) को भी शामिल करने की योजना आरंभ कर दी है ।     Read Also: Train News : ट्रेन में नहीं होगी सीटों की मारामरी, इस कोड को लगाने से मिलेगी कंफर्म टिकट   मार्च तक इलैक्ट्रॉनिक बसें हरियाणा रोडवेज( Haryana Roadways) का हिस्सा हो सकती है । इन 14 नई बसों में सीटों पर बैठने के साथ-साथ सीटों के निचे सामान रखने की सुविधा भी दी गई है । ताकि बसों में सामान रखने को लेकर किसी प्रकार की समस्या पैदा ना हो ।