Haryana Latest News : हरियाणा सरकार ने रोडवेज में सफर करने वालों के लिए नए साल का तोहफा दे दिया है। सरकार ने अब फ्री यात्रा करने वालों की संख्या में पहले से ज्यादा बढ़ोतरी कर दी है और अब आप महज ही 120 रूपये में पूरे महीने सफर कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में।
Dainik Haryana News,Today Haryana New Yojana(चंडीगढ़): हरियाणा सरकार कर्मचारियों को भी अब लाभ देने की सोच रही है। दरअसल, जिस योजना के बारे में हम बात कर रहे हैं वह हरियाणा के पुलिस कर्मियों के लिए है जिसके तहत उन्हें स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे और उनके सफर के लिए एक महीने में सिर्फ 120 रूपये काटे जाएंगे। मनोहर लाल जी ने सभी 11,052 विशेष पुलिस कर्मियों को सरकारी रोडवेज बसों में यात्रा करने के लिए ये तोहफा दिया गया है। यानी पूरे महीने यात्रा करने के लिए आपकी हर महीने की सैलरी में से सिर्फ 120 रूपये ही काटे जाएंगे। हरियाणा के गृह विभाग ने यह प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था, सीएम से हरी झंडी मिलने के बाद वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
READ ALSO :Dunki Box office Collection Day 4: डंकी के लिए रविवार रहा शानदार, कमाई में दिखा जबरदस्त उछाल परिवहन विभाग को भेजा पत्र :
वित्त विभाग की तरफ से परिवहन विभाग को पत्र जारी कर दिया है। हरियाणा के सीएम ने चंडीगढ़ में बैठक की थी. इससे पहले यह सुविधा हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों को दी जा रही है। एसपीओ(SPO) हरियाणा पुलिस के लिए तैनात है।
बेटियों को मिलेगी फ्री यात्रा:
सरकार ने लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा भी शुरू की है। शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली बेटियों के लिए सरकार ने विशेष बसें चलाई हैं। ऐसे में सभी छात्राओं को बस पास के रूप में स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। परिवहन विभाग में 'ई-टिकटिंग सुविधा'(
E-ticketing facility) लागू हो गई है, जिसके बाद स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. विभिन्न कंपनियों से बातचीत चल रही है. स्मार्ट कार्ड के लिए जल्द ही वर्क-ऑर्डर जारी किये जायेंगे.
READ MORE :Today Rashifal : कुंडली में ये योग होने से कभी नहीं होती धन वैभव की कमी 60 साल के बुजुर्ग कर सकते हैं फ्री यात्रा :
इस योजना के तहत पहले ही 60 साल के बुजुर्गों को फ्री बस सेवा दी जा रही है, यानी 50 प्रतिशत हरियाणा रोडवेज में उन्हें सफर का आनंद लेने को मिलता है। जो भी इंसान अंत्योदय परिवार से जुड़ा है वो इस योजना के तहत 1 हजार फ्री सफर का मजा ले सकता है।
73 लाख गरीब लोग कर रहे फ्री यात्रा :
सरकार की तरफ से पहले ही गरीब लोगों को सौगात दी है और आंकड़े बताते हैं कि 73 लाख गरीब लोग भी सरकार की इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। हरियाणा सीएम 'अंत्योदय परिवारों'(
Antyodaya families) को भी इस योजना का लाभ मिलता है, जिससे वो अपने खर्च को कम कर सकते हैं। इसमें बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, दिव्यांग आदि लोगों को शामिल किया गया है, जिसके तहत सभी पात्र लोगों को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे। करनाल से ही इस योजना का शुरूआत हो चुकी है। पीपीपी के तहत सीएम ने ऐेसे लोगों की पहचान कर ली है जिन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।