Dainik Haryana News

Haryana Ropeway : हरियाणा में बनने वाले पहले रोपवे का इतना काम हुआ पूरा, जानें कब से होगा शुरू

 
Haryana Ropeway : हरियाणा में बनने वाले पहले रोपवे का इतना काम हुआ पूरा, जानें कब से होगा शुरू
Haryana Latest News : जिला महेंद्रगढ़ की ढोसी की पहाड़ी को प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा रोपवे बड़ी भूमिका निभाएगा। ऐसे में अधिकारी इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाएं। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता (IAS) ने आज ढोसी की पहाड़ी पर बनने वाले रोपवे को लेकर बुलाई गई विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए। Dainik Haryana News,Haryana First Ropeway(नई दिल्ली): डीसी ने कहा की मुख्यमंत्री ने खुद ढोसी की पहाड़ी का दौरा करके इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। महेंद्रगढ़ में ग्रीन कॉरिडोर निर्माण के बाद यहां पर पर्यटकों की सख्ंया लगातार ही बढ़ती रहेगी। उन्होंने बताया कि लगभग 871 मीटर लंबे इस रोपवे को राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड ( National Highway Logistics Management Limited) के तत्वावधान में निजी कंपनी (SPV) द्वारा किया जाएगा। READ ALSO :Old Pension : पेंशन को लेकर सरकार ने जारी किया नया अपडेट, बहाल करने के लिए कही ये बात यहां पर नीचे वैली स्टेशन तथा ऊपर हिल स्टेशन बनाया जाएगा और बीच में एक टावर लगाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद जिला महेंद्रगढ़ की पर्यटन के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनेगी। ऐसे में अधिकारी जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाएं। वन विभाग द्वारा एनओसी के लिए जल्द से जल्द मामला भेजा जाए। उन्होंने संबंधित कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनओसी मिलने के बाद तुरंत प्रभाव से टेंडर खोले जाएं तथा कार्य शुरू करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। इस बैठक में DFO रोहतास सिंह, DDPO आशीष मान, पर्यटन विभाग से एसडीओ गिरिराज शर्मा, एनवायरमेंट मैनेजर पिंटू कुमार तथा कुलताजपुर के सरपंच विक्रम के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। READ MORE :Traffic Rules:  भारत में इन लोगों को दी जाती है हेलमेट पहनने की छुट ढोसी पहाड़ हरियाणा का एकमात्र वह पहाड़ है जो करीब एक हजार फुट की ऊंचाई रखता है। कहते हैं कि च्यवन ऋषि ने यहां पर तप किया था और च्यवनप्राश तैयार किया था। रोपवे प्रोजेक्ट बनने के बाद यहां पर नीचे पंचायती जमीन लगती है जिस पर पंचायत अपनी पार्किंग भी बना सकती है। इससे कुलताजपुर पंचायत की आमदनी में भारी इजाफा होगा। वैली स्टेशन से थोड़ा पहले ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी और इस पर चढ़ने के लिए रोप-वे बनाया जाएगा। नीचे वैली स्टेशन बनेगा तथा ऊपर हिल स्टेशन बनेगा। इन दोनों के बीच केबल कार चलेगी जिस पर बैठकर पर्यटक पहाड़ पर पहुंच सकेंगे। इसके अलावा यहां अन्य पार्किंग तथा फूड कोर्ट भी बनाए जाएंगे।