Dainik Haryana News

Haryana Sarkar : हरियाणा सरकार अब इन लोगों को भी देगी, फ्री सोलर पंप

 
Haryana Sarkar : हरियाणा सरकार अब इन लोगों को भी देगी, फ्री सोलर पंप
Haryana Sarkar News : हरियाणा सरकार किसानों के लिए बड़ी सौगात लेकर आई है। मनोहर लाल सरकार किसानों को काफी ज्यादा सब्सिडी दे रही है जिसका फायदा आप ले सकते हैं। अगर आप भी अपने खेत में फ्री में पंप लगवाना चाहते हैं तो सरकार की योजना का लाभ ले सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं। Dainik Haryana News,Haryana Govt. News(ब्यूरो): नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि इसके लिए 14 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सौगर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किसानों को सिंचाई के लिए 3 एच0पी0 से 10 एच0पी0 तक के सौर ऊर्जा पंप पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। READ ALSO :Govt. Scheme : सरकार बेटियों को दे रही 27 लाख रूपये, ऐसे करें आवेदन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल( Haryana CM Manohar Lal) के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी ज्यादा फायदे की साबित हो सकती है। विभाग द्वारा अब तक 64,902 सौर ऊर्जा पंप लगाए जा चुके हैं और 26,798 पंपों की स्थापना का कार्य चल रहा है जो लगाने बाकि हैं। हरियाणा सरकार योजना को क्रियान्वित करने में द्वितीय स्थानों पर और विभाग द्वारा वित वर्ष 2023 70 हजार पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 1 एच.पी. से 10 एच.पी. तक के वर्ष 2019-2021 के लंबित इलैक्ट्रिक ट्यूबवेल कनेक्शन(E lectric Tube Well Connection) भी सोलर पर दिए जाएंगे। इसके अलावा गौशालाओं और वाटर यूजर एसोसिएशन, सामूहिक सिंचाई सिस्टम के लिए 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जाएंगे। READ MORE :Haryana News : हरियाणा सरकार ने किया बड़ा ऐलान, शिक्षा में पर अब मिलेगी इतनी छूट इस चरण में इच्छुक किसानों से 7 नवंबर 2023 तक   saralharyana.gov.in पोर्टल पर आवेदन मांगे गए थे, जिसकी अंतिम तिथि 14 नवंबर 2023 कर दी गई है। अगर आप कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो दूरभाष नंबर 01723504085 पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।