Haryana Sarkar : हरियाणा सरकार ने बेटियों को इस जन्माष्टमी दी बड़ी सौगात, दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान
Sep 7, 2023, 10:53 IST
Haryana Govt. Scheme For Girls: मनोहर लाल सरकार बेटियों के लिए इस जन्माष्टमी पर बड़ी सौगात लेकर आया है। बेटिया को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला( Deputy CM Dushyant Chautala) ने बेटियों के बड़ा ऐलान किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Haryana Sarkar News(नई दिल्ली): हाल ही में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला( Deputy CM Dushyant Chautala) ने चरखी दादरी और जींद का दौरा किया है। इस दौरान उन्हें बसों की कमी लगी और शिकायत भी मिली के जिलों में बसों की काफी कमी है जिसकी वजह से पढ़ाई करने वाले बच्चों को परेशानियां होती हैं और वो कॉलेज व स्कूल में लेट पहुंचते हैं। चरखी दादरी और जींद जिले में सभी गांवों में बसों की जरूत है। सरकार ने इसे देखते हुए गांवों में बसों को उपलब्ध कराया जाएगा। READ ALSO :Indian Railway : भारत की ऐसी ट्रेन जिसमें नहीं ह कोई खिड़की दरवाजा पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए सुबह और शाम को स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। जिसमें सिर्फ बच्चे सफर कर सकते हैं। लड़कियों को इन बसों में बेटियों को फ्री सेवा दी जाएगी। सीएम ने बैठक बुलाई और रोडवेज विभाग( Roadways Department) के अधिकारियों न उन्हें बताया है कि जल्द ही नई बसें गांवों में चलाई जाएंगी और लोगों को सुविधा मिलेगी। बसों में एक ऐसी डिवाइस लगाई जाएगी जहां से पता चलेगा कि पूर्ण स्वामित्व वाली बसों हरियाणा में चल रही हैं या नहीं। चरखी दादरी में भी नए बस स्टैंड को बनाने के लिए कर्रवाही की जा रही है और उचाना में नए बस स्टैंड़ों को बनाया जाएगा। प्रदेश में लगातार सुधार और विकास कार्य करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। READ MORE :MG ने लॉन्च की दमदार फीचर्स वाली काली कार, Hyundai Creta को देगी टक्कर