Dainik Haryana News

Haryana Board News in Hindi : 10वीं व 12वीं कक्षा की शिक्षा प्रणाली में हरियाणा बोर्ड करने जा रहा ये बदलाव! चेक करें बच्चे 
 

HBSE Update 2024 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अपने नए सेशन से 10वीं और 12वीं की शिक्षा प्रणाली में बदलाव करने जा रहा है। हो सकता है कि 10वीं के बच्चों को 3-4 अतिरिक्त विषय पढ़ने पड़ सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं नई शिक्षा प्रणाली के बारे में। 
 
Haryana Board News in Hindi : 10वीं व 12वीं कक्षा की शिक्षा प्रणाली में हरियाणा बोर्ड करने जा रहा ये बदलाव! चेक करें बच्चे 

Dainik Haryana News,National Education New Policy(नई दिल्ली): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड नए सेशन(Haryana School Education Board new session) में शिक्षा प्रणाली में जो बदलाव करने जा रहा है वह नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत होने जा रहे हैं। 12वीं में आर्ट, साइंस संकायों व कमर्स में विषयों का ग्रुप सिस्टम होने वाला है इन पर विचार चल रहा है और शुक्रवार को सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एकत्रित होंगे।


9वीं कक्षा में भी होगा बदलाव :

READ ALSO :Today Haryana Weather : कैसा रहेगा आज हरियाणा का मौसम?

बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में पेश जिन विषयों पर विचार होगा उन्हें बैठक में पेश किया जाएगा। बैठक में मंजूरी मिलने के बाद ही नए बदलाव लागू किए जाएंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड नेशनल एजूकेशन पालिसी 2020(Haryana School Education Board National Education Policy 2020) पर जोरों से काम किया जा रहा है. इसी के तहत कई बदलाव किए गए है. इसी कड़ी में नए स(hbse syllabus class 10)त्र से भी 10वीं और 12वीं की शिक्षा प्रणाली में भी परिवर्तन हो सकता है.


बैठक में हिस्सा लेंगे 100 विषय विशेषज्ञ :

शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(Haryana School Education Board) में होने वाली मंथन बैठक के लिए 100 विषयों के विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा। इनमें ब्लू प्रिंट, प्रश्न पत्र डिजाइन, सिलेबस, नेशनल एजूकेशन, परीक्षा का स्तर आदि पर विचार किया जाएगा। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020(hbse syllabus 9th class) के तहत बदलाव किए जाएंगे। नई प्रणाली के तहत इसमें नया सबजेक्ट इनवायरमेंट साइंस जुड़ सकता है जिसमें बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। 3 भाषाई विषयों को अनिवार्य किया जा सकता है.

READ MORE :Haryana Punjab Kisan Andolan Update: किसानों के बढ़ते आंदोलन को देख हरियाणा के बाद अब पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

फिलहाल, 10वीं में 2 भाषाई विषय अंग्रेजी व हिंदी अनिवार्य है. इसके साथ इसमें पंजाबी, उर्दू्र व संस्कृत भाषा विषयों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा इसमें तीन अन्य विषयों को जोड़ा जाएगा जो इंटरनल असेसमेंट पर बेस्ड होंगे व इन 3 विषयों को स्कूल ही पढ़ाएंगे व स्कूल ही अपने स्तर पर इनकी परीक्षा लेंगे।  इनमें शारीरिक शिक्षा, कलां संकाय और वोकेशनल एजूकेशन शामिल है.