Dainik Haryana News

Haryana Today News : हरियाणा में इस दिन हड़ताल पर रहेंगे डाॅकटर, जाने वजह

 
Haryana Today News : हरियाणा में इस दिन हड़ताल पर रहेंगे डाॅकटर, जाने वजह
Haryana Today Live News Hindi : देश में बहुत से मरीज हैं और जिन्हें ठीक करने के लिए डॉक्टरों की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। लेकिन जानकारी मिल रही है कि हरियाणा के डाॅक्टर एक दिन हड़ताल पर रहने वाले हैं, जिसके बाद परेशानी इस बात की है कि आखिर उस दिन मरीजों का ख्याल क,न रखेगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Haryana Ki Taja Khaber(New Delhi): डॉक्टर लगातार मांगों को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार से गुहार लगा रही है लेकिन सरकार ने बात पर गौर नहीं किया तो डॉक्टर हड़ताल करने का ऐलान कर चुके हैं और बताया जा रहा है कि 29दिसंबर यानी कल डॉक्टर हड़ताल करने जा रहे हैं, जिसके बाद OPD व अमरजेंसी को भी बंद किया गया है। मरीजों को ये बात सुनकर धक्का लगा है ये चिंता सता रही है कि आखिर अब हमारी देखभाल कौन करेगा। हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर अपनी मांगों को मनवाने के लिए कल हड़ताल पर रहेंगे। READ ALSO :ISRO में निकली बंपर पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा सिविल मेडिकल ऐसोशिएसन ने की घोषणा(Haryana Civil Medical Association) :

हरियाणा मेडिकल ऐसोशिएशन की तरफ से जानकारी दी गई है कि बुधवार को सभी अमरजेंसी व ओपीडी को बंद रखी जाएगा। ऐसोशि एशन की सरकार के साथ भी मांगों को लेकर बैठक हो चुकी है लेकिन सरकार ने इन मांगों पर कोई गौर नहीं दिया व ना ही किसी तरह का आश्वासन दिया। READ MROE :Crime News : दिल्ली एयरपोर्ट के पास इस होटल में चल रहा था ये काम, पुलिस ने मारा छापा

डॉक्टर कर रहे सिर्फ 4 मांगे :

आपकी जानकारी के लिए बता दें, डॉक्टर सिर्फ चार ही मांग कर रहे हैं,जिसमें केंडर बनाना, डायनामिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेसन योजना को लागू करना, MMO की सीधी भर्ती पर अभी रोक लगाई जाए, पीजी के लिए बांड की राशि को 50 लाख रूपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की जाए।