Dainik Haryana News

SDM असंध ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण, प्रबंधों का लिया जायजा

Today Haryana News :  एसीडीएम असंध विरेंद्र सिंह ढुल ने शनिवार को असंध विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के करीब 2 दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
SDM असंध ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण, प्रबंधों का लिया जायजा

Dainik Haryana News,Haryana Update(New Delhi): हरीश मदान: एसीडीएम असंध विरेंद्र सिंह ढुल(ACDM Assandh Virendra Singh Dhull) ने शनिवार को असंध विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के करीब 2 दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों में कमरे, खिडक़ी, दरवाजे, बिजली व पानी का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प भी बनाएं ताकि मतदाताओं को मतदान के लिए किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

READ ALSO :Haryana Pension Scheme : हरियाणा के बुजुर्गों को हर महीने मिलेगी 6 हजार रूपये बुढ़ापा पेंशन


एसीडीएम ने निरीक्षण के दौरान असंध क्षेत्र के गांव जयसिंहपुरा, जभाला, ठरी, जलमाना, शेखपुरा, मंचुरी, पक्का खेड़ा, बांसा, कतलाहेड़ी, अलीपुर, औगंद, बुढनपुर विरान, बालु, बहलोतपुर, बजीदा रोडान, मंजुरा, हथलाना, सिरसी, शाहपुर, चिड़ाव, तथा दादुपुर में पोलिंग बूथों का निरीक्षण  किया।
इस मौके पर एसीडीएम असंध के साथ कानूनगो रघुबीर सिंह भी मौजूद रहे।

READ MORE :Haryana Budget : हरियाणा सरकार ने बजट में गरीबों के लिए की ये बड़ी घोषणाएं, चेक करें लिस्ट