Dainik Haryana News

Haryana Violence : हरियाणा के इन जिलों में अगस्त रात बंद होने जा रहा इंटरनेट, जानें कितने दिन?

 
Haryana Violence : हरियाणा के इन जिलों में अगस्त रात बंद होने जा रहा इंटरनेट, जानें कितने दिन?
Mewat Live News: जैसा की आप जानते हैं हरियाणा के मेवात में हिंसा चल रही है और वहां पर सब कुछ तबाह कर दिया है। अभी हिंसा पर थोड़ा काबू पा लिया गया है लेकिन पूरी तरह नहीं। हाल ही में सूचना दी जा रही है कि हरियाणा के कुछ जिलों में नेट को बंद किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं किस दिन बंद होगा नेट। Dainik Haryana News,Nuh Violence (चंडीगढ): हरियाणा के सीमए मनोहर लाल का कहना है कि हरियाणा में शांति के लिए नूंह, पलवल, गुरूग्राम, फरीदाबाद, पटौदी और मानेसर में अगस्त तक नेट को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। हरियाणा के सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने भी नेट को बंद करने के आदेश दे दिए हैं। READ ALSO :Haryana : हरियाणा में इतने यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली, जानें सरकार का नया फैसला भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 की धारा 5 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि आदेश को अनुपालन किया जाए ताकि असामाजिक तत्व और भड़काऊ तथ्य सामने नहीं आएं। READ MORE :Sunny Paji Reaches Attari border: के रिलीज होने से पहले अमीषा पटेल संग अटारी बार्डर पहुंचे सनी पाजी, जवानों के साथ किया देशी डांस मनोहर का कहना है कि इंटरनेट के जरिए लोग झूठी अफवाहों को फैलाते हैं इसलिए ही इंटरनेट को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सरकार का कहना है कि नूंह में शांति लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। ताकि लोग ज्यादा अफवाहों के घेरे में ना आएं और शांति बनी रहे। बताया जा रहा है कि अगस्त 12 बजे तक नेट को बंद किया गया है।