Dainik Haryana News

Haryana Viral Video : हरियाणा में भाई ने भात में भरे 1 करोड़ 11 लाख कैश, तेज से वायरल हो रहा वीडियो

 
Haryana Viral Video : हरियाणा में भाई ने भात में भरे 1 करोड़ 11 लाख कैश, तेज से वायरल हो रहा वीडियो
Rewari Marraige Viral Video : हरियाणा में जब भी शादियां होती हैं तो शादी के समय कुछ रशमें की जाती हैं। इन रश्मों में सबसे महत्वपूर्ण रशम है भात भरना, जिसमें लड़की के ननीहाल की तरफ से कुछ चीजें और कैश दिया जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भात में एक करोड़ 11 लाख रूपये कैश देते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आप भी देखें इस वीडियो को ध्यान से। Dainik Haryana News,Haryana Latest Video(चंडीगढ़): शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो हरियाणा के रेवाड़ी जिले में हुआ था। एक शख्स ने भात में 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह रूपये कैश में भात भरा है। इस वीडियो में इतना कैश देखकर लोग हैरान हैं और वहां पर मौजूद लोग भी हैरानी कर रहे हैं कि आखिर अपनी बहन के लिए इतना प्यार करने वाले लोग भी दुनिया में मौजूद हैं। READ ALSO :Yogi Adityanath in Telangana:तेलंगाना में योगी आदित्यनाथ की दमदार एंट्री को देखने के लिए जुटे सेकड़ों लोग उसक व्यक्ति के बहन के पति का निधन हो चुका है और उसके बाद से ही उसने अपने बहन के परिवार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली थी। उसने रेवाड़ी में घर बनाया अपनी बहन के बच्चों को पढ़ाया, लिखाया और शादी में भी मदद की है। कल शाम को ही यह वीडियो वायरल हुआ है और जिसमें एक करोड़ रूपये से ज्यादा कैश दिया है। वह भाई एक करोड़ रूपये लेकर अपनी बहन के घर पहुंचा है और उसके पति का 6 साल पहले ही निधन हो चुका है। यह वीडियो लोगों में अचरज और आश्चर्य का सामंजस्य बना रहा है।

राजस्थान से पहले भी आया था ऐसा वीडियो :

READ MORE :Road Accident : सोनीपत में सड़क हासदे में 3 दोस्तों की मौत, कैसे हुआ हादसा इससे पहले राजस्थान के इनौर जिले में एक किसान ने 8 करोड़ 15 लाख का भात भरा था। इसका भी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसके बाद लोगों में हैरानी हो रही थी।