Dainik Haryana News

Haryana : कल हरियाणा वासियों के लिए होने जा रहा बड़ा ऐलान, मनोहर लाल करने वाले हैं मौज

 
Haryana : कल हरियाणा वासियों के लिए होने जा रहा बड़ा ऐलान, मनोहर लाल करने वाले हैं मौज
Haryana News: अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं तो सीएम मनोहर लाल( CM Manohar Lal) आपके लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आ रहे हैं जिसे सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे। आईए खबर में जानते हैं किन लोगों को मिलेगा ये 15 अगस्त का तोहफा। Dainik Haryana News,Haryana Government Scheme In Hindi (नई दिल्ली): हरियाणा सरकार आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए लगातार नई-नई योजना ओं का संचालन करती रहती है। ऐसी ही एक योजना में बदलाव नजर आ रहा है.बदलाव की बात की जाए तो आयुष्मान भारत योजना में बदलाव किए गए हैं। योजना में जिस भी परिवार की आय 1लाख 80 हजार रूपए है उसे बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर दिया गया है। मंत्री जी का कहना है कि भविष्य में पंचायत का सारा हिसाब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को रखना होगा। READ ALSO :Seema Haider Movie: सीमा हैदर की फिल्म कराची टू नोएडा में सीमा हैदर की भूमिका निभाने जा रही स फरहीन फलक, कौन है ये माडल पहले पंचायत स्तर का लेखा जोखा ग्राम सचिव ही देखता है। सीएम ने ये दो योजना की घोषणा यमुनानगर जिले के गांव बकाना में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान किया है। कल से योजना में आवेदन करने के पोर्टल को एक महीने के लिए खोला जाएगा। जिसमें 8 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा। योजना में आवेदन करने के आपको 1500 रूपये देनें होंगे। सरकार की इस कल्याणकारी योजना का पहले 35 लाख परिवार लाभ ले सकते चुके हैं। READ MORE :Ind vs WI 5th T20 2023: कप्तान हार्दिक पांड्या की गलती से फिर डूबी भारत की लुटिया! हरियाणा की इस आयुष्मान भारत चिरायु योजना( Ayushman Bharat Chirayu Yojana) में 5 लाख तक का फ्री इलाज लेने वालों की संख्या 38 लाख हो गई है। सरकार इस योजना के लिए 500 करोड रूपए खर्च कर चुकी है। इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को मिल रहा है जो वृद्धावस्था योजना( old age plan) के नाम पर सरकारी दफ्तर के चक्कर कीट रहे थे। सीएम के निर्देशानुसार एक काउंटर लगाया गया है। जहां पर विभाग के अधिकारी पीपीपी के डाटा का मिलान कर साथ ही पेंशन के पैसे के देते हैं। सीएम ने दिवयांगों को कान की मशीन और ट्राईसाइकलिं भी दी है। गांव बकाना को हर साल 60 लाख रुपए का बजट देने का वादा किया है।