Dainik Haryana News

Haryana : बुजुर्गाें की पेंशन को लेकर सामने आया बड़ा बदलाव, हरियाणा सरकार ने दे दी ये सौगात

 
Haryana : बुजुर्गाें की पेंशन को लेकर सामने आया बड़ा बदलाव, हरियाणा सरकार ने दे दी ये सौगात
Old Age Pension : जैसा की आप जानते हैं बुजुर्गाें को सरकार पेंशन देती है। बीजेपी सरकार ने बुढ़ापा पेंशन को 3 हजार रूपये करने का वादा किया था जो अब सरकार पूरा करने जा रही है। सरकार ने बुढ़ापा पेंशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं। जानने के लिए जुड़े रहें हमारी खबर के साथ। Dainik Haryana News,Old Age Pension (नई दिल्ली): हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन किसी राजनीतिक मुद्दे से कम नहीं है । बीजेपी(BJP) ने अपने चुनावी समय में बुढ़ापा पेंशन 3000 देने का वादा किया था जो अब पूरा होने जा रहा है बीजेपी के साथ एक अन्य दल ने भी 5100 की घोषणा की थी । लेकिन उसमें अब बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था । चुनाव नहीं लड़ा हरियाणा सरकार अब बुजुर्गों को किसी भी वक्त बढ़ाई हुई पेंशन का लाभ दे सकती है । वर्तमान में राज्य सरकार बुढ़ापा पेंशन 2750 दे रही है । उसे बढ़ाकर अब 3000 कर दिया जाएगा जल्द ही बुजुर्गों को इस पेंशन का लाभ मिलने वाला है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस घोषणा का पहले से ही ऐलान कर चुके हैं । READ ALSO :Eng vs Aus 5th Test 2023 : इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया पहली पारी में बराबरी का रहा खेल विधानसभा के बढ़ते मानसून सत्र को देखते हुए अब वे इस घोषणा का जल्द से जल्द लाभ भी देने वाले हैं सरकार बुजुर्गों को को पहले से ही बहुत लाभ दे चुकी है अब उन्हें और भी राहत की सांस आने वाली है । क्योंकि उनकी बुढ़ापा पेंशन बढ़ा दी गई है मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वृद्धावस्था(Old Age) की आय सीमा को बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया। पहले इस पेंशन का लाभ सिर्फ 200000 वाले सालाना आय वाले बुजुर्गों को को मिलता था लेकिन अब तीन लाख सैलाना वाले बुजुर्ग पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। सरकार ने इस संबंध में घोषणा की है । कि बुजुर्गों को अब 2750 पेंशन का लाभ मिल रहा है । लेकिन 2024 में कांग्रेस सरकार 6000 प्रतिमाह और इनेलो सरकार 7000 प्रतिमाह बुजुर्गों को पेंशन देगी। बीजेपी की सहयोगी जेजेपी भी किसानों को 5500 मुआवजा देने का वादा कर रही है । READ MORE :Railway News : इस किसान के पास थी अपनी खुद की ट्रेन, रेलवे की गलती से बना था ट्रेन का मालिक कटारिया ने कहा है कि 2019 के बाद सरकार अब पूरी करने की कगार पर है । बीजेपी संगठन और सरकार अगले वायदे पूर्ण करने की घोषणा करेगी और इनका जिगर अपने घोषणापत्र में करेगी। टेंशन पर आधारित गरीब परिवारों का समर्थन में बहुत जरूरी है । क्योंकि कई परिवारों का आजीविका का साधन सिर्फ पेंशन ही है । क्योंकि जो बुजुर्ग अपने बच्चों से अलग रहते हैं उन्हें सिर्फ पेशन का ही सहारा है । पेंशंस अपने आजीविका की जरूरतों को पूरा करते हैं ।