Haryana : सरकारी स्कूल में बच्चों को टैब देने पर हरियाणा के इस जिले की पंचायतें भी उतरी विरोध में, कहा पढ़ाई की जगह गतल-सलत चीजें देखते हैं बच्चे
Aug 1, 2023, 18:09 IST
Haryana News In Hindi: हरियाणा में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बड़े बच्चों को टैब देने पर हरियाणा के कई जिलों की पंचायतें इसका विरोध कर चुकी है। अब एक और जिले की पंचायतें इसके विरोध में उठी है। तथा बच्चों से टैब वापस लेने के लिए सरकार को पत्र लिखा है। Dainik Haryana News: Latest Haryana News(ब्यूरो): हरियाणा मे सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10 वीं 12 वीं के बच्चों को सरकार की और से टैब दिए गए हैं, तथा इंटरनेट डाटा भी फ्री दिया गया है। पहले तो बच्चे इस टैब में कुछ नहीं देख पाते थे लेकिन अब इसके सिक्योरिटी लाक को तोड़ इसमें सोशल मीडिया वीडियो YouTube देख रहे हैं। हरियाणा में इसके विरोध कई जिलों की पंचायतें सरकार को पत्र लिख चुकी हैं और अब कैथल जिले की 3 पंचायतें भी इसके विरोध में आई हैं। पंचायतों का कहना है कि बच्चे देर रात तक इसमें लगे रहते हैं जिसकी वजह से रिजल्ट खराब आ रहा है। बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। पंचायतों का कहना है कि बच्चों से टैब वापस लिए जाए। Read Also: Check Bounce: चेक बाउंस से जुड़े नियमों में बदलाव, नहीं किया ये काम तो हो सकता है नुकसान