Dainik Haryana News

Haryana : हरियाणा के श्रमिकों के लिए डिप्टी सीएम ने किया फैसला, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे आप

 
Haryana : हरियाणा के श्रमिकों के लिए डिप्टी सीएम ने किया फैसला, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे आप
Haryana Update : अगर आप भी हरियाणा में श्रमिक हैं तो डिप्टी सीएम ने आपको बड़ी सौगात दी है। गरीब लोगों के कल्याण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। आईए खबर में जानते हैं सीएम के नए फैसले के बारे में। Dainik Haryana News,Haryana Govt. News(चंडीगढ): हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला( Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि श्रमिक मुआवजा अधिनियम के तहत शिकायतकर्ता को ब्याज की शेष राशि का भुगतान 48 घंटे के अंदर कर दें। जिसमें 12 प्रतिशत ब्याज की राशि को देने का निर्णय लिया है। रोहतक में होने वाली आज बैठक में 16 शिकायतें और 3 अलग से एजेंडा को शामिल किया गया है। उनमें से कुछ का साथ में ही समाधान किया गया तथा जो बची उनकी रिपोर्ट को जल्द से जल्द सौंपने के आदेश जारी किए। बैठक के दौरान रोहतक के तेज कॉलोनी की रहने वाली मंजू और उनके पति रमेश कुमार ने ब्याज की लंबित राशि के लिए मांग करी है। जिसके लिए सीएम ने आदेश दिए है। सीएम(CM) ने स्थानीय ओमेक्स सिटी( Omaxe City) की रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन की शिकायत के लिए कहा गया है कि ओमेक्स की और से सरकार को जमा की जाने वाली ईडीसी और आईडीसी(IDC) की लंबित राशि नगर निगम की और से टोक ऑवर करने के स्टेटस, अब तक ओमेक्स( Omaxe City) की और से जारी किए गए लाइसेंस की संख्या के बारे में रिपोर्ट देनी होगी। दुष्यंत ने लोगों का शिकायतों को सुना और तुरंत ही कचरे को साफ करने के आदेश जारी किए है। जहां पर भी जल की निकासी नहीं है वहां पर जल की निकासी की जाए।