Dainik Haryana News

Haryana : हरियाणा में नए रूट पर इस दिन से दौड़ेगी ट्रेन, दिल्ली तक जानें में लगेगा इतना समय

 
Haryana : हरियाणा में नए रूट पर इस दिन से दौड़ेगी ट्रेन, दिल्ली तक जानें में लगेगा इतना समय
Indian Railway : हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशी की खबर सामने आ रही है। सरकार रेल नेटवर्क को लगातार पहले पायदान को लाने के लिए प्रयास कर रही है। हरियाणा में नई रेल लाइन पर जल्द ही ट्रेन को दोड़ाने की तैयारी की जा रही है। आइए खबर में जानते हैं किस दिन से दौड़ने जा रही है ट्रेन। Dainik Haryana News,Railway News(नई दिल्ली): नई रेल लाइन हांसी-महम-रोहतक( Hansi-Meham-Rohtak) का अंतिम चरण का काम पूरा होने जा रहा है। कुछ ही दिनों बाद इस रूट पर रेल चला दी जाएगी और दिल्ली पहुंचन में कुछ ही समय लगेगा। बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों में डीआरएम(DRM) और रेलवे सुरक्षा आयोग को निरिक्षण के लिए बुलाया जाएगा। गढ़ी से लेकर हांसी तक कुछ नई पटरियों को बिछाने का काम चल रहा है और अगले महीने तक इनका काम पूरा हो जाएगा। राहतक से महम तक बनी लाइन का निरिक्षण हो चुका है और अग महम से गढ़ी तक बनाए जाने वाले हिस्से का निरिक्षण किया जाएगा। इसकी निरिक्षण खुद डीआरएम(DRM) करेगा। READ ALSO :Business Idea: बिजनेसमेन बनकर करो सपना पुरा, शुरू करें ये सफल बिजनेस

लोगों को है ये उम्मीद :

नई रेल लाइन बिछने से लोगों को काफी उम्मीद है। दिल्ली का सफर करने में कम समय लगेगा, माना जा रहा है कि 1.5 घंटे का समय कम हो जाएगा। अब हांसी से रोहतक तक नया रेल रूट तैयार किया जा रहा है बताया जा रहा है कि रेलवे से तीन रूट निकलते हैं। उस स्टेशन को जंक्शन कहा जाता है। हांसी में दो डायरेक्शन के लिए लाइन आने से इसे जंक्शन बनाया जाएगा। READ MORE :Court Decision : क्या सैनिक की दूसरी पत्नी भी है पेंशन लेने की हकदार, कोर्ट का नया फैसला आया सामने

हांसी रेलवे स्टेशन पर रूकती हैं इतनी ट्रेन :

हाल ही की बात की जाए तो हांसी के रेलवे स्टेशन पर 36 ट्रेन ही गुजरती है और इनमें से पैसेंजर ट्रेन 20 ही हैं। यहां से कोई भी सुपरफास्ट ट्रेन नहीं गुजरती हैं। अगर ये रेलवे स्टेशन जंक्शन बनता है तो यहां पर ज्यादा ट्रेन रूक सकेंगी।