Illegal Colonies : अवैध कॉलोनियों मेें इन लोगों के बसने पर लगेगी पाबंदी!
Aug 20, 2023, 16:12 IST
Haryana Government Scheme : हरियाणा सरकार लोगों की मांग को पूरा करने के लिए अवैध कॉलोनियों को वैध कर रही है। 450 कॉलोनियों को वैध किया जा चुका है। लेकिन इस बीच एक खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें इन कॉलोनियों में नहीं बसाया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं ये खबर कितनी सच है और कितनी झूठ। Dainik Haryana News,Deendayal Group Housing Scheme(नई दिल्ली): जैसा की आप जानते हैं सरकार ने 450 कॉलोनियों को वैध कर दिया है। जिसमें से 111 स्थानीय शहरी निकाय विभाग और 239 टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधीन हैं। हरियाणा सरकार ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय आवास योजना के तहत कॉलोनियों को लाइसेंस देने का विचार बनाया है। सरकार की इस पहल से प्रदेश में अवैध कॉलोनियों की संख्या कम हो जाएंगी। READ ALSO :Make Your Children Independent Like This : अपने बच्चों को ऐसे बनाए आत्मनिर्भर वैध कॉलोनियों में सरकार सीवरेज, पानी निकासी, पीने का पानी, बिजली, सड़क आदि सभी सुविधाएं प्रदान कराएगी। नियमों का कहना है कि उसी प्लॉट की रजिस्ट्री कराई जाएगी जिसकी जमीन की आईडी होगी और बनेगी। गुरूग्राम, सोहना और फरीदाबाद में जमीन की कीमत महंगी होने की वजह से दीनदयाल ग्रुप हाउसिंग स्कीम( Deendayal Group Housing Scheme) को बंद करने का फैसला लिया गया है। आपको बताते चलें, प्रदेश में 1856 अनियमित कॉलोनियां नियमित की जाएंगी। सरकार ने 450 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के बाद शहरों और कस्बों में नई अवैध कॉलोनियों को बसने पर रोक लगाई है और इसके लिए सरकार योजना भी बना रही है ताकि ऐसी कॉलोनियों के बसने पर रोक लगे और बाद में फिर से लोग इनको वैध करने के लिए मांग ना करें। इसलिए सरकार पहले से ही इस बात के लिए सतर्क रहेगी और अन्य कोई भी अवैध कॉलोनी हरियाणा में नहीं बसने देगी। READ MORE :Haryana Weather Update: हरियाणा के जींद जिले में बादल फटने से कई गांव में पानी का भराव ज्यादा