Jio True 5G Launched: हरियाणा के 4 और जिलों में Jio ट्रू 5G की शुरूआत
Mar 15, 2023, 17:04 IST
Jio 5G: 4 जी के बाद अब नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए 5 जी की शुरुआत की जा रही है। 5 जी के आने से जियो यूजर की बल्ले-बल्ले होने वाली है। Dainik Haryana News:True 5G : हरियाणा के इन 4 जिलों में जिसमे जींद, कैथल, भिवानी, रेवाड़ी के ट्रू 5 जी की शुरुआत होने जा रही है। इन शहरों में वेलकम आफर के तहत जियो यूजर को आमंत्रित किया जाएगा। यूजर को बिना किसी अन्य चार्ज के ये सेवाएं दी जाएंगी। ट्रू 5 जी का लाभ उठा वाले इन 4 जिलों के साथ कुल 17 जिले ऐसे हो जाएंगे। Read Also: अब18 साल से कम उम्र के बच्चे भी बनवा सकते हैं Driving License जियो प्रवक्ता का कहना है कि हमें बेहद खुशी हो रही है। की हरियाणा के 4 और जिले इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। जिससे जियो के यूजर को अच्छा नेटवर्क मिलेगा। तथा अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलेगी। हमारे वर्कर हर समय यूजर को बेहतर सेवाएं देने के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं।