Dainik Haryana News

Jio True 5G Launched: हरियाणा के 4 और जिलों में Jio ट्रू 5G की शुरूआत

 
Jio True 5G Launched: हरियाणा के 4 और जिलों में Jio ट्रू 5G की शुरूआत
Jio 5G: 4 जी के बाद अब नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए 5 जी की शुरुआत की जा रही है। 5 जी के आने से जियो यूजर की बल्ले-बल्ले होने वाली है।     Dainik Haryana News:True 5G : हरियाणा के इन 4 जिलों में जिसमे जींद, कैथल, भिवानी, रेवाड़ी के ट्रू 5 जी की शुरुआत होने जा रही है। इन शहरों में वेलकम आफर के तहत जियो यूजर को आमंत्रित किया जाएगा।     यूजर को बिना किसी अन्य चार्ज के ये सेवाएं दी जाएंगी। ट्रू 5 जी का लाभ उठा वाले इन 4 जिलों के साथ कुल 17 जिले ऐसे हो जाएंगे।   Read Also: अब18 साल से कम उम्र के बच्चे भी बनवा सकते हैं Driving License जियो प्रवक्ता का कहना है कि हमें बेहद खुशी हो रही है। की हरियाणा के 4 और जिले इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। जिससे जियो के यूजर को अच्छा नेटवर्क मिलेगा।     तथा अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलेगी। हमारे वर्कर हर समय यूजर को बेहतर सेवाएं देने के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं।    

हरियाणा के 13 जिले जो ट्रू 5 जी सेवा का लाभ उठा रहे हैं।

    कैथल,जींद,भिवानी,रेवाड़ी, में शुरूआत होने जा रही है, अंबाला,पानीपत,रोहतक,हिसार,करनाल,सोनीपत,बहादुरगढ,थानेदार,यमुनानगर,फरीदाबाद,गुरूग्राम,पंचकुला,पहले से ही लाभ उठा रहे हैं । अगर देश की बात करे तो ट्रू 5 जी से जुड़ने वाले शहरों की संख्या 365 हो चुकी है।     जियो प्रवक्ता का कहना है की ट्रू 5जी का जियो यूजर को 3 गुना फायदा मिलेगा। जो इसे बेहतर ट्रू 5 जी बनाता है।   Read Also:  Business Idea : इस किसान ने एक एकड में उगाई 36 फसलें, हर महीने कर रहे लाखों की कमाई   साथ ही ये भी बताया है की बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के जियो यूजर इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। यूजर के लाभ के लिए ताकि वे इसका भरपूर फायदा उठा सकें।     इसलिए हमारी टीम इसपर दिन रात काम कर रही है। हरियाणा के हर एक कौने में नेटवर्क को फैलाया जाएगा। हमारे इंजीनियर इसके लिए मेहनत कर रहे हैं। ताकि हरियाणा का कोई भी कौन ट्रू 5 जी का लाभ उठाने से वंचित न रह सके।