Dainik Haryana News

Jungle Safari Park: हरियाणा में बनने जा रहा 10 हजार एकड़ में सफारी पार्क

 
Jungle Safari Park: हरियाणा में बनने जा रहा 10 हजार एकड़ में सफारी पार्क
Dainik Haryana News : Jungle Safari Park:आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की और से बड़ा फैसला लिया गया है। हरियाणा के अरावली पर्वत, गुरूग्राम और नूंह में 10 हजार एकड़ में जंगल सफारी पार्क बनने जा रहा है जिसका निरीक्षण हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल( Chief Minister Manohar Lal) जी ने किया है। रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि दुनिया का सबसे बड़ा सफारी पार्क होने वाला है।       मनोहर जी ने इस पार्क को बनने के लिए कई बार बैठक भी की हैं और सभी को इसके बारे में बताया कि किसी तरह से इसको बनाया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने इस पार्क को बनाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं और वो इसे लेकर कई बार वन विभाग से इस बारे में बैठक भी कर चुके हैं।   Read Also: Indian Passport : जानिए, क्या होती है पासपोर्ट बनने की प्रोसेस   बताया जा रहा है कि इसके लिए निशानदेही के लिए सरकार की और से आदेश दिए जा चुके हैं और इसे दुनिया का सबसे बड़ा सफारी पार्क बनाने के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञों से सलाह की जाएंगी। इसे वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए हरियाणा की सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।   Read Also: Sapna Choudhary: सपना चौधरी के फैंस ने स्टेज कर दिया कुछ ऐसा काम, जिसे देख आप भी हो जाऐंगे शर्मसार   मनोहर जी का कहना है कि सरकार की और से होम स्टे पॉलिसी( home stay policy) को शुरू किया जाएगा, जिससे आम लोगों को रोजगार मिलेगा और पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। इस सफारी पार्क के बनने के बाद लोग इसे देखने के लिए आएंगे और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।