Dainik Haryana News

Kaithal News: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को इस जिले में करेगा दमदार रैली

 
Kaithal News: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को इस जिले में करेगा दमदार रैली
Haryana Update:  सर्व कर्मचारी संघ द्वारा आगामी 28 मई को जींद में होने वाली राज्य स्तरीय रैली की तैयारी को लेकर जवाहर पार्क में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की ब्लॉक कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान शिवदत्त शर्मा व संचालन ब्लॉक सचिव नारायण दत्त ने किया।   Dainik Haryana News: Haryana Kaithal: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य उपप्रधान जरनैल सिंह, जिला प्रधान शिवचरण,जिला सचिव रामपाल शर्मा व केंद्रीय कमेटी सदस्य राजेंद्र सिनद ने कहा कि कर्मचारियों से संबंधित ज्वलंत मांगें व समस्याएं काफी समय से लम्बित हैं, जिनका सरकार द्वारा बार बार मांग करने के बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा है।   पुरानी पेंशन की बहाली, कच्चे कर्मचारियों को नियमित करना, कौशल रोजगार निगम को भंग करना,  अकादमिक मेरिट से नियमित भर्तियां की जाए। भर्ती और पदोन्नति में आरक्षण के सभी नियमों का पालन किया जाए। Read Also: Bhupendra Singh Hooda : भुपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा ऐलान, सरकार आने पर 500 रूपये का सिलेंडर वायदा! जहां कहीं भी बैकलॉग है उसे पूरा किया जाए। आउट सोर्स, अनुबंध या किसी भी प्रकार की अस्थाई सेवाओं में लगी महिला कर्मचारियों को नियमित महिला कर्मचारियों के समान मातृत्व अवकाश सहित सभी प्रकार के अवकाश व अन्य सुविधाएं दी जाए।   एक्सग्रेसिया रोजगार देने की नीति में शुरू के 5 वर्ष व 52 वर्ष की आयु सीमा की शर्त को हटाया जाए व योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाए। सभी प्रकार के छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों को बहाल किया जाए और हर प्रकार की उत्पीडऩ की कार्रवाई को वापिस किया जाए। Read Also: Pan Aadhar link New Update: पैन आधार लिंक झंझट से छुटकारा! सरकार ने जारी किया नया फरमान निजीकरण,आउटसोर्स, ठेकाकरण, सार्वजनिक क्षेत्र की जमीन को बेचने या लीज पर देने की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को देश के मजदूर, किसान, कर्मचारी दिल्ली में संसद मार्च करेंगे,   जिसमें जिले से कर्मचारी जोरदार भागेदारी करेंगे। 10 अप्रैल से 18 मई तक पूरे हरियाणा में चार जत्थे चलेंगे जो ब्लॉक स्तर पर गेट मीटिंग, कन्वेंशन करके 28 मई की रैली की तैयारी के लिए अभियान चलायेंगे। Read Also:   Auto Company : इस हाईवे पर 120 से कम करी कार की स्पीड तो देना होगा 9 हजार रुपये का जुर्माना इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के ब्लॉक वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र पहलवान, उपप्रधान मियासिंह सिंहमार, वन विभाग से नरेश शर्मा, आईटीआई से अशोक कुमार, पब्लिक हेल्थ से सुरेश कुमार समेत काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।