Dainik Haryana News

Karnal News : तीन मंजिला इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत, 100 मजदूर अंदर फंसे

 
Karnal News : तीन मंजिला इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत, 100 मजदूर अंदर फंसे
Karnal News : आज हम आपकों आज सुबह के समय करनाल के तरावड़ी में होने वाले हादसे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें तीन मंजिला इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत होने पर 100 मजदूर के अंदर फंसे होने की खबर सामने आ रही है। आइए खबर में जानते हैं बाकि की जानकारी। Dainik Haryana News : #Haryana#Karnal News (ब्यूरो):करनाल के कस्बा तरावड़ी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें में एक राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई तथा 14 मजदूर घायल हुए हैं, 25 से 30 मजदूरों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है जिनके लिए राहत बचाव कार्य जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया , पुलिस द्वारा रेस्क्यू करने वाली टीम को भी मौके पर बुलाया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन( rescue operation) चलाया गया , हादसा सुबह का बताया जा रहा है, घटना की सूचना पाकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस भी मौजूद है तथा राहत कार्य को तेजी से चलाया जा रहा है। अभी तक 3 मंजिला इमारत के गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन वहां के मजदूर राइस मिल के द्वारा बनाई गई 3 मंजिला इमारत के ऊपर सवाल उठा रहे हैं तो वही अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह किन कारणों से यह गिरी है अभी इसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई यह सभी मानकों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी या नहीं । अभी बिल्डिंग के गिरने का कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। READ ALSO : Hair Care Tips : आपके भी झड़ रहे हैं गर्मी में बाल, आज ही अपना लें ये घरेलू टिप्स जानकारी के मुताबिक तरावड़ी के शिव शक्ति राइस मिल मे यह हादसा हुआ है इस तीन मंजिला इमारत में 100 के करीब मजदूर रहते थे इन मजदूरों में से कुछ मजदूर अपने काम पर गए हुए थे जबकि कुछ रात के समय वही बिल्डिंग में सो रहे थे यह घटना करीब सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा राइस मिल है तरावड़ी में अगर करनाल से तरावड़ी की बात करें तो यहां सैकड़ों की संख्या में राइस मिल बने हुए हैं और लाखों मजदूर यहां पर काम कर रहे हैं । फिलहाल हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार स्थानीय हॉस्पिटल मे चल रहा है वही अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है जिनके लिए राहत बचाव कार्य जारी हैं वही करनाल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन( Karnal Superintendent of Police Shashank Kumar Sawan) ने कहा कि अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जिनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया इसमें 20 लोग घायल हुए हैं जिनमे वही मजदूरों के ठेकेदार के द्वारा सभी मजदूरों की गिनती हो चुकी है जिसमें सभी पूरे पाए गए हैं उन्होंने बताया कि इस तीन मंजिला इमारत में करीब डेढ़ सौ लोग रहते थे जिसमें से रात को 15 लोग इसमें सो रहे थे बाकी सभी काम पर गए हुए थे. READ MORE : Business Ideas : महज ही निवेश में घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, हर माह होगी लाखों की कमाई वहीं मृतक व घायलों के परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है ताकि उनको इस बारे में जानकारी दी जा सके. जांच कमेटी बैठा दी गई है जो भी जांच निकल कर सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वही जो नियम व कानून होते हैं उस आधार पर राइस मिल की तरफ से मृतक व घायल लोगों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. तीन मंजिला इमारत गिरने के मामले में करनाल उपयुक्त अनीश यादव ने मीडिया से बात करते हुए 4 मजदूरों की मौत होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है वही एनडीआरएफ(NDRF) की टीम को भी बुलाया गया है जो थोड़ी देर तक मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने एक टीम गठित कर दी है जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग( PWD Department) के एक्शन सहित कई अधिकारियों को नियुक्त किया गया है ताकि वह बिल्डिंग के मानकों का पता लगा सके. क्योंकि शुरुआती जांच में सामने निकल कर आ रहा है कि बिल्डिंग सही मानको पर नहीं बनी हुई थी इसलिए यह घटना हुई, इसमें जो भी कार्रवाई बनेगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.