Dainik Haryana News

Karnal News : करनाल के 34 किलोमीटर लंबे रिंग रोड की मंगलवार को आधारशिला रखेंगे नितिन गडकरी

 
Karnal News : करनाल के 34 किलोमीटर लंबे रिंग रोड की मंगलवार को आधारशिला रखेंगे नितिन गडकरी
Ring Road In Haryana : जैसा की आप जानते हैं। करनाल में 23 गांवों से होकर गुजरने वाला रिंग रोड बनाया जा रहा है। इस रोड की मंगलवार यानी कल के दिन नितिन गडकरी( Union Minister Nitin Gadkari) जी आधारशिला रखेंगे। आइए खबर में जानते हैं किन किन गांवों को इस प्रोजेक्ट से लाभ होने जा रहा है। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। Dainik Haryana News :#Ring Road In Karnal (नई दिल्ली) : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी( Union Minister Nitin Gadkari) करनाल में बनने वाले भारत माला के रिंग रोड प्रोजेक्ट की कल आधारशिला रखेंगे। शिलान्यास के कार्यक्रम का आयोजन कुटेल मोड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक किया जाएगा। यह करनाल की जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात हैं। इसको लेकर करनाल की उपायुक्त अनीश कुमार यादव जी का कहना है कि इस रिंग रोड के बनने से शहर में एक नया विकास शामिल हो जाएगा। बेराजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन( Union Minister Nitin Gadkari) गडकरी 20 जून को रिंग रोड प्रोजेक्ट की रखेगें आधारशिला, 1700 करोड़ की लागत से होगा निर्माण 23 गांव से होकर गुजरेगा. उन्होंने बताया कि कुटेल से प्रारंभ होकर नजदीक शामगढ तक बनने वाला करनाल रिंग रोड साढ़े 34 किलोमीटर लंबा होगा और यह जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगा। केंद्र और राज्य सरकार दोनों की तरफ से आधा-आधा पैसा खर्च किया जाएगा। इस पर लगभग 1700 करोड रुपए खर्च होंगे। इसमें 800 करोड रुपए जमीन के अधिग्रहण एवं बाकी सड़क निर्माण पर खर्च होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करनाल जिले का अब तक का ये सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होने जा रहा है और इसके बनने से सभी क्षेत्र को फायदा होगा और शहर में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी।

जानें कौन से गांवों से होकर गुजरेगा ये रोड?

दरअसल, ये 23 गांवों से होकर गुजरने वाला है जिसमें इंद्री, कुंजपुरा और यूपी से आने वाले लोगों को शहर में आने की जरुरत नहीं पडेगी। इस रिंग रोड के गांवों में नीलोखेड़ी खंड का गांव दादूपर, दरड़, झिमरहेड़ी, बडौत, गंजोगढ़ी, शामगढ़, कुटेल, ऊंचा समाना, रांवर, सुहाना, कुजपुरा, समालखा, शुखपुरा, सुभरी, बीजना, नेवल आदि इन गांवों को शमिल किया गया है। ये रोड करनाल के पश्चिम में शामगढ़ के पास से होकर कुटेल के टोल प्लाजा तक जाएगा। डीसी अनीश यादव ने बताया कि कल रिंग रोड प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी( Union Minister Nitin Gadkari) करनाल के डॉक्टर मंगलसेन ऑडिटोरियम में पार्टी वर्कर की मीटिंग भी लेंगे इसकी चौड़ाई की बात की जाए तो वह 60 मीटर की होने जा रही है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को विधायक हरविन्द्र कल्याण, उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने संयुक्त रूप से शिलान्यास समारोह स्थल पर प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।