Dainik Haryana News

Love Affair : दो बच्चों की मां का पड़ोसी पर आया दिल, अब शादी करने के बाद में हेरान करने वाला मामला आया सामने

 
Love Affair : दो बच्चों की मां का पड़ोसी पर आया दिल, अब शादी करने के बाद में हेरान करने वाला मामला आया सामने
Ambala City News : आज के समय में अफेयर के मामले बढ़ते ही जा रहे है आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे जिसे आपने दो बच्चें को छोड़ पड़ोसी के साथ में फरार हो गई है। आइए जानते है पूरा मामला। Dainik Haryana News, Extramaritl Love Affair(New Delhi) :हरियाणा के अबांला में एक शादीशुदा महिला अपने 2 बच्चों को छोड़कर पड़ोसी के साथ में फरार हो गई। और उस महिला ने सहारनपुर जाकर पहले पति को तलाक दिए बिना कोर्ट मैरिज कर ली हैं। पति का कहना है कि उसने खुद पत्नी का सुराग लगा है कि जांच अधिकारी ने उसकी पत्नी को 10 दिन के लिए दूसरे पति के साथ में भेज दिया। Read Also : Malaika Arora New look : मलाइका अरोड़ा के लुक को देख, लोगों को चढ़ी गर्मी पत्नी की बेवफाई से आहत पहले पति ने अंबाला के सदर थाने में शिकायत दी है, जिसके आधार पर दूसरे पति के माता- पिता के खिलाप में अनेक धाराओं के तहत केस दर्ज किसा है साथ ही शिकायतकर्ता ने जांच अधिकारी के खिलाफ भी ग्रह मंत्री अनिल विज के साथ-साथ एसपी आॅफिस में भी शिकायत दी है। अंबाला सिटी की हीरा नगर निवासी काजल पड़ोसी करण के साथ 20 नवंबर को फरार हो गई थी। अगले दिन दोनों ने सहारनपुर कोर्ट में लव मैरिज कर ली थी। पहले पति ने अंबाला पुलिस को शिकायत सौंपी की उसे बिना तलाक दिए पत्नी ने दूसरी शादी की है। अंबाला सिटी के हीरा नगर निवासी विक्रमजीत ने बताया कि 20 नवंबर को उसकी पत्नी दवाई लेने के बहाने घर से पड़ोसी करण के साथ भाग गई थी। शाम 6 बजे तक वापस नहीं लौटी तो उसे पता चला। जाते हुए घर से डॉक्यूमेंट्स, एक्टिवा, डेढ़ लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवर भी ले उड़ी थी। 11 साल पहले उसकी व काजल के घर की आपस में दीवार मिली हुई थी। दोनों की मां फ्रेंड थी। इसलिए उन दोनों की भी दोस्ती हो गई। वे शुरुआत में लुक-छिपकर मिलते थे। घर वालों को शादी के लिए बोला तो काजल के घर वाले शादी के लिए सहमत नहीं हुए। जिसके चलते उन्होंने चंडीगढ़ हाईकोर्ट में 3 फरवरी 2013 को लव मैरिज की ली थी। हालांकि, शादी के 2 माह बाद ही दोनों परिवार राजी हो गए थे। Read More: Rajasthan News : राजस्थान के लड़के को मिला इस कंपनी से करोड़ों का पैकेज,जानें कैसे करण के सर्पक में आने के बाद झगड़ा करने लगी थी विक्रमजीत सिंह ने बताया है उनके 9 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है।उसकी पत्नी शादी के 9 साल तक ठीक रही, लेकिन जब उसे उसकी पत्नी करण के संपर्क में आई तो उसके साथ घर में झगड़ा करने लगी थी। उसे भी 5-6 माह पहले पता चला कि उसकी पत्नी पड़ोसी से बात करती है। उसने जब पत्नी को समझाया तो उसकी पत्नी ने झूठे केस में फंसाने के साथ जान से मारने की धमकी दी।

करण का हो चुका दो बार तलाक:

पति विक्रमजीत ने बताया है कि 20 नवबर को घर से जाने के बाद में पत्नी ने सीम बंद कर दी थी। जब पुलिस उनको सर्च नही कर पाई तो उन्हे अपने स्तर पर ई-मेल के जरिए पत्नी व करणद की लोकेशन निकालवाई थी। 27 नवंबर को उन्हें पता चला कि उसकी पत्नी सहानापुर में करण के साथ में रह रही है उसकी पत्नी ने बिना तलाक के ही करण से शादी कर ली है