Dainik Haryana News

New Airport In Haryana : हरियाणा में इस जगह 200 एकड़ जमीन पर बनने जा रहा एक और हवाई अड्डा, किसानों को जमीन के मिलेंगे इतने लाख रूपये

 
New Airport In Haryana : हरियाणा में इस जगह 200 एकड़ जमीन पर बनने जा रहा एक और हवाई अड्डा, किसानों को जमीन के मिलेंगे इतने लाख रूपये
Haryana News : हरियाणा सरकार लगातार प्रदेश में विकास कार्य कर रही है। देश में चारों तरफ नए रोड बनाए जा रहे हैं और नए एयरपोर्ट भी। हरियाणा में एक और नया हवाई अड्डा बनने जा रहा है जिसके लिए 200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। आइए जानते हैं कहां बनने जा रहा ये हवाई अड्डा। Dainik Haryana News,Ambala News (नई दिल्ली): अंबाला छावनी में घरेलू हवाई अड्डे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सेना की 200 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस एयरपोर्ट पर इस हवाई अड्डे पर 133 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा डिटेल एस्टीमेट तैयार कर हरियाणा राज्य की सड़क एंव पुल विकास निगम को इसके लिए मंजूरी पत्र भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही घरेलू हवाई अड्डे का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस योजना पर पिछले कई सालों से काम चल रहा है। READ ALSO :Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो का नया रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लाख लोगों ने किया सफर घरेलू हवाई अड्डा गृह मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसीलिए वे समय-समय पर इसकी कार्ययोजना का फीडबैक खुद ले रहे हैं। विज़ पिछले कई सालों से इस प्रोजेक्ट पर गंभीरता से काम कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट अब ख़त्म हो रहा है. विज खुद कहते हैं कि जनता की सुविधा के लिए घरेलू हवाई अड्डे की योजना पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। जल्द ही लोग यहां से दूसरी जगहों के लिए उड़ान भर सकेंगे। घरेलू हवाई अड्डे के लिए सिविल एन्क्लेव को मंजूरी दे दी गई है। पीडब्ल्यूडी पहले ही 16.50 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट बना चुका है। उक्त व्यय के अलावा, शेष राशि अग्निशमन, सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्य और बागवानी कार्य और अन्य उद्देश्यों पर खर्च की जाएगी। एयरपोर्ट में प्रस्थान प्रतीक्षा क्षेत्र, आगमन प्रतीक्षा क्षेत्र, प्रस्थान लाउंज, आगमन लाउंज, सामान्य आगंतुक क्षेत्र, वीवीआईपी(VVIP) लाउंज, टिकटिंग क्षेत्र, जल संचयन प्रणाली का भी निर्माण किया जाएगा। लोग चंडीगढ़ या दिल्ली जाने की बजाय अंबाला से कई जगहों तक हवाई यात्रा कर सकेंगे। प्रारंभ में, हवाई अड्डा आगरा, बनारस और श्रीनगर के लिए प्रथम श्रेणी उड़ानें शुरू करेगा। विमान कहां पार्क होंगे, यात्री कहां प्रवेश करेंगे और कहां से बाहर निकलेंगे, सुरक्षा जांच और बस से जहाज तक यात्री यात्रा की भी रूपरेखा दी गई है। इसके लिए पूरा नक्शा तैयार कर लिया गया है। READ MORE :Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान की चुनावी जंग में एक और पार्टी शामिल, कांग्रेस और बीजेपी की चिंताओं में इजाफा पीडब्ल्यूडी(PWD) के एसडीई सुरेंद्र पाल ने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट का एस्टीमेट पूरी जानकारी के साथ तैयार कर लिया गया है। प्राक्कलन के तहत 4.36 करोड़ रुपये की लागत से 1050 मीटर लंबी सड़क का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 60 कारों के लिए 1858 वर्ग मीटर और बसों के लिए 1790 वर्ग मीटर की पार्किंग बनाई जाएगी। 555 स्क्वायर पर चार प्रतीक्षालय और अधिकारियों के कार्यालयों के साथ एक नई इमारत का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 357 वर्ग मीटर में बनी पुरानी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस बिल्डिंग में ज्यादातर ऑफिस सिर्फ अधिकारियों के लिए होंगे।