Dainik Haryana News

Nuh Update : गोलियों की गड़गड़ाहट से फिर गूंजा नूंह

 
Nuh Update : गोलियों की गड़गड़ाहट से फिर गूंजा नूंह
Nuh Live News : नूंह में लगातार होने वाले दंगों से लोगों परेशानी हो रही है। बहुत से लोगों की मौत हो चुकी है और संपत्ति का नाश हो चुका है। कुछ दिन की शांति के बाद एक बार फिर से नूंह में कल सुबह गोलियों की बौंछाार देखने को मिली है। आइए जानते हैं ताजा अपडेट। Dainik Haryana News,Nuh Violance(ब्यूरो): हरियाणा के नूंह जिले के गांव सिलखों में कल सुबह ही पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है। पुलिस लगातार फायरिंग करती रही और लोग इसे देखकर सहम से गए हैं। पूरे दिन लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले हैं। कर्फ्यू में डील देने के बाद लोगों को लगा कि फिर से हिंसा हो गई है। खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को जानकारी दी थी और कुछ गांव के लोग भी पुलिस का साथ दे रहे थे। आरोपियों को पकड़ लिया गया है जिन पर सख्त कार्रवाही होगी। पुलिस पहले ही वहां पर पहुंच गई और उन पर कार्रवाही शुरू की। आरोपियों की तरफ से पहले फायरिंग हुई और बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग को शुरू किया। READ ALSO :Bulldozer action in Nuh: नूंह में बुलडोजर कार्रवाई पर कोर्ट में गरजी खटर सरकार

लगातार काम कर रही पुलिस :

नूंह में शांति बनाए रखने के लिए लोगों को लगातार पुलिस कह रही है कि शांति बनाए रखें। पुलिस अपिल कर रही है अफवाहों पर ध्यान ना दें, इलाके में शांति बनाए रखें, किसी भी वीडियो पर ध्यान ना दें और उसे आगे फॉर्वड ना करें। आज तक भी नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। गांव में कल हुई मुठभेड़ को कुछ लोग फर्जी बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कानून का पालन करना चाहिए और शांति बना रखनी चाहिए। READ MORE :Delhi-NCR : दिल्ली के इस इलाके में एक ही रात में 8 गुना महंगी हुई प्रोपटी

अरावली की पहाड़ियों में छिपे आरोपी :

जानकारी मिल रही है कि नूंह में हिंस्सा करने वाले कुछ लोग अरावली की पहाड़ियों में छिपे हुए हैं जिनको खोजन के लिए पुलिस एसटीएफ की मदद ले रही है। एसटीएफ सयंक्त ड्रोन की मदद से आरोपियों को खोजने का काम कर रही है। पुलिस को ड्रोन की सहायता से 8 पहाड़ियों में छिपे आरोपी मिले हैं जो काफी कामयाब हो रहा है। पुलिस अपने काम में लगी हुई है और 8 टीम लगातार 200 जगहों पर जा चुकी हैं। हर रोज आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है और लोगों से शांति की अपील की जा रही है।