Dainik Haryana News

Nuh Violence : नूहं हिंसा को लेकर आई शांति की खबर

 
Nuh Violence : नूहं हिंसा को लेकर आई शांति की खबर
Nuh Violence Latest Update : जैसा की आप जानते हैं 31 जुलाई को हरियाणा नूंह में हुई हिंसा से लोगों को बहुत नुकसान हुआ है। कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं और लोगों के सामानों और घरों को जला दिया गया है। सरकार के लगातार प्रयास के बाद अब शांति की बहाली वहां नजर आ रही है। आइए जानें। Dainik Haryana News,Nuh,Mewat Today News(नई दिल्ली): हरियाणा के नूहं जिले में सभी शिक्षा, स्वास्थ्य ,कृषि ,सिंचाई विभाग में बेहतरीन काम किया है। इसके आधार पर नूहं जिला 112 बेहतरीन जिलों में डेल्टा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आया है। पहले नूहं 112जिलों में 30 स्थान पर था अब उसने सफलता हासिल कर ली है। READ ALSO :Cyber crime: आजकल ये तरीके अपना रहे साइबर ठग यह इसलिए संभव हो पाया है कि सबका सहयोग और सब का साथ मिला है। यह सरकार के प्रयास का हिस्सा भी है। इसका उद्देश्य शिक्षा और पोषण स्वास्थ्य है ।कृषि में सफलता हासिल करना है लोगों को लाभ पहुंचाना है।प्रधान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि नूहं जिले में अब बड़ी सफलता मिल गई है। क्योंकि ने पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम किया है है 30वे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है। नूहं पिछड़े जिलों की सूची से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। कृषि और संसाधन में यह जिला प्रथम स्थान पर है। का स्कोर 26.2 से बढ़कर 30.7 हो गया। इस के साथ स्वास्थ्य और पोषण में64.9से71.3 के साथ दूसरे स्थान पर रहा। READ MORE :Urfi Javed: उर्फी जावेद के फोन वाली ड्रेस देख, बजने लगी दिल की घंटी