Dainik Haryana News

Ring Road : हरियाणा के इन 23 गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड, चेक करें अपने गांव का नाम

 
Ring Road : हरियाणा के इन 23 गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड, चेक करें अपने गांव का नाम
Ring Road In Karnal : देश में सड़कों पर वाहनों की भीड़ देखने को मिलती है। लोगों को इस भीड़ और हर रोज लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार रिंग रोड बनाने जा रही है। जिससे आप किसी भी शहर के लिए सीधे हाईवे पर जा सकते हैं। आपको शहर के अंदर एंट्री करने की जरूत नहीं है। आइए खबर में जानते हैं कौन से गांवों से होकर गुजरेगा से हाईवे। Dainik Haryana News,Ring Road Update(चंडीगढ़): देश में सरकार चारों तरफ सड़कों का जाल बिछा रही है ताकि हर रोज होने वाले सड़क हादसे और लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके। हरियाणा में रिंग रोड बनने जा रहा है जो प्रदेश के 23 गांवों से होकर गुजरने वाला है। करनाल जिले में बनने वाले रिंग रोड की युटिलिटी सिफटिंग का काम शुरू कर दिया गया है। टेंडर संबंधित कागजात भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की और से जानकारी दी गई है कि काम पहले ही देरी हो चुकी है जिसके बाद अब काम को तेजी से शुरू किया जाएगा। READ ALSO :DA Hike : कर्मचारियों की सैलरी में 38 हजार रूपये का इजाफा!

इन गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड :

रिंग रोड को बनाने के लिए 219 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है जिसकी किसानों को अच्छी खासी कीमत मिली है। करनाल में बनने वाले रिंग रोड को 23 गांवों से होकर गुजारा जाएगा। रिंग रोड को 6 लेन का बनाया जाएगा और यह 60 मीटर चौड़ा होगा, जिससे वाहनों को किसी भी तरह गुजरने में कोई परेशानी नहीं होगी। READ MORE :Weather Update : आज इन 10 जिलों में तूफान के साथ होगी तेज बारिश करनाल के शामगढ़ से लगने वाले होटल विमान के पास से होकर गुजरेगा। उसके बाद गांव दरड़ से नेवला, शेखपुरा से होकर टोल प्लाजा तक जाएगा। दरड़, करनाल, शेखपुरा,कुजपरा, नेवला, सुभरी, कटेली, ऊंचा समाना, सामली, रावर, सुहाना, समालखा आदि से होकर गुजरेगा। इस रोड के बनने के बाद सड़कों पर होने वाले हादसों से छुटकारा मिलेगा और मौत के आंकड़े को कम किया जा सकता है।