Dainik Haryana News

Ring Road : हरियाणा में रिंग रोड का काम शुरू, इन गांवों के किसानों को मिलेगा इतना पैसा

 
Ring Road : हरियाणा में रिंग रोड का काम शुरू, इन गांवों के किसानों को मिलेगा इतना पैसा
Ring Road In Karnal: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में रिंग रोड बनाने का फैसला लिया है ताकि शहरों में लगने वाले जाम और सड़क हादसों से छुटकारा मिल सके। हरियाणा में बनने वाले रिंग रोड से बहुत से गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। आईए खबर में जानते हैं कहां से होकर गुजरेगा रिंग रोड। Dainik Haryana News,Ring Road In Haryana(नई दिल्ली): मनोहर लाल सरकार ने लोगों के सफर को सुहावना बनाने के लिए रिंग रोड बनाने का फैसला लिया है। 1700 करोड़ की लागत से बनने वाला ये रिंग रोड कई गांवों से होकर गुजरेगा। करनाल में बनने वाले रिंग रोड की आधारशिला परिवहन मंत्री नितिन गडकरी( Transport Minister Nitin Gadkari) रख चुके हैं और काम को शुरू कर दिया गया है। READ ALSO :West Bengal explosion: पश्चिम बंगाल में भयानक विस्फोट कई लोगों की हादसे में मरने की खबर करनाल के उपायुक्त अनीश यादव( Karnal Deputy Commissioner Anish Yadav) का कहना है कि ये परियोजना विकास के नए अवसर देने का काम करेगी। 35 किलोमीटर का बनने वाला ये शानदार रिंग रोड 23 गांवों से होकर गुजरने वाला है। रोजगार के अवसर पैदा होंगे लोगों को आने जाने में सुविधा होगी। 1700 करोङ की मंजूरी परियोजना को पूरा करने के लिए मिली है जिसमें 800 करोङ का जमीन अधिग्रहण होगा और बाकि सड़क निर्माण के लिए खर्च किया जाएगा। READ MORE :Black Coffee : इस तरह से करे ब्लैक कॉफी का सेवन, दिमाग रहेगा फ्रेश परिवहन मंत्री का कहना है कि यह परियोजना करनाल की सबसे बड़ी परियोजना होगी।आए दिन सड़कों पर हादसे बढते जा रहे हैं लोगों की मौत हो रही है। इन्हीं को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि रोड हादसों को कम किया जा सके। प्रदेश में चारों तरफ सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं ताकि लोगों को सफर का आनंद आए।