Rohtak-Hansi New Railway Line : रोहतक-हांसी नई रेलवे लाइन पर ट्रेन दौड़ने को तैयार, ये होगा टाइम!
Dainik Haryana News,Railway Project In Haryana(नई दिल्ली): मुढ़ाल में नया रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है और अब रोहतक से मुढ़ाल होते हुए महम व हांसी तक ट्रेन सुविधा शुरू हो जाएगी। इससे पहले इस रेलवे स्टेशन पर सिर्फ मालगाड़ियां ही आती-जाती थी, लेकिन अब जींद-पानीपत-रोहतक जाने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी। यानी अब यात्री हांसी तक सफर कर सकते हैं।
इन रूटों पर दौड़ेगी ट्रेन?
मुढ़ाल रेलवे स्टेशन(Mudhal Railway Station) पर अब यात्रियों का भी ठहराव होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ट्रेन संख्या 04972 सुबह 4.20 बजे जींद से रवाना होगी और 6.30 बजे पानीपत और उसके बाद 9.6 पर गोहाना से होते हुए रोहतक जाएगी। ट्रेन सुबह 9:45 बजे रोहतक से हांसी के लिए रवाना होगी और करीब 10:27 बजे महम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
जींद से कर सकेंगे हांसी महम तक का सफर :
अब यात्री रोहतक से महम होते हुए हांसी तक आराम से ट्रेन में जा सकते हैं। इसके अलावा किराए में भी थोड़ी राहत देखने को मिलेगी। कुछ दिन पहले ही इस रेलवे लाइन का उद्घाटन किया गया है और इसे बाद अब जल्द से जल्द रूटों पर पैसेंजर्स ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेलवे विभाग की तरफ से शेड्यूल को जारी कर दिया गया है और रोहतक से मुढ़ाल होते हुए महम और हांसी तक ट्रेन मिलेगी। पिछले कई दिनों से यात्रियों द्वारा इसकी मांग भी की जा रही थी. सड़क परिवहन के साथ-साथ अब रेल सेवाओं का भी विस्तार हो रहा है।